बड़ी खबर राजनीति

कांग्रेस अध्यक्ष चुनावः एकतरफ हुए केरल के दिग्गज, थरूर के गढ़ में खड़गे की गूंज

तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव (congress president election) में उम्मीदवार शशि थरूर (Shashi Tharoor) गृहराज्य केरल में ही समर्थन के लिए तरसते नजर आ रहे हैं। जबकि, उनके प्रतिद्विंदी मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के पक्ष में केरल कांग्रेस (Kerala Congress) के ही की दिग्गज खड़े हो गए हैं। इसके अलावा उन्हें कर्नाटक (Karnataka) समेत अन्य राज्यों से भी समर्थन मिलता दिख रहा है। पार्टी के शीर्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होगा और 19 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी। 8 अक्टूबर को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है।

केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख के सुधाकरण खड़गे के समर्थन में आ गए हैं। खास बात है कि सुधाकरण के आलोचकों का मानना था कि वह थरूर के साथ हैं, लेकिन खुद प्रदेश प्रमुख ने स्थिति साफ कर दी है। उनका कहना है कि खड़गे कभी भी संघ परिवार के साथ समझौता नहीं करेंगे। उनका कहना है कि सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में 60 साल गुजारने वाले खड़गे बेहतर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रमुख होंगे।


इसके अलावा कांग्रेस के एक और दिग्गज एके एंटनी भी खड़गे के नामांकन का समर्थन किया था। कई लोगों की मानना है कि गांधी पारिवार के प्रति कांग्रेस कार्यकर्ताओं का लगाव खड़गे के पक्ष में वोट ले जा सकता है। अध्यक्ष पद के लिए केपीसीसी इंदिरा भवन मुख्यालय में गुप्त बैलेट का आयोजन करेगा। केपीसीसी संगठन सचिव टीयू राधाकृष्णनन ने सदस्यों से वोटर आईडी प्राप्त करने की अपील की है।

पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चंडी, केपीसीसी कार्यकारी अध्यक्ष कोडीकुनील सुरेश, विपक्ष के नेता वीडी सतीशन, रमेश चेन्नीथला और पूर्व मंत्री वीएस शिवकुमार भी खड़गे के समर्थन में बात कर रहे हैं।

थरूर को नहीं मिलता दिख रहा समर्थन
खड़गे के मुकाबले थरूर को प्रदेश में भारी समर्थन नहीं मिल रहा है। लोकसभा में कांग्रेस के चीफ व्हिप के सुरेश ने कहा था, ‘शशि थरूर को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। वह एक अंतरराष्ट्रीय व्यक्ति हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यहां आम सहमति से उम्मीदवार चुना जाना चाहिए। हम अभी भी राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए अनुरोध कर रहे हैं।’ एक अन्य सांसद बेनी बेहनान ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता शशि थरूर लड़ेंगे और वह पार्टी आलाकमान के निर्देशों को मानेंगे।’ हालांकि, राज्य से उन्हें हीबी एदन, एमके राघवन और केएस शबरीनाथन का समर्थन हासिल है।

Share:

Next Post

इंदौर से उड़ा विमान पहले ही दिन बिलासपुर पहुंच नहीं पाया, यात्रियों को जाना पड़ा बस से

Tue Oct 4 , 2022
मंत्री-मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाई, मौसम ने लाल झंडी बताई खराब मौसम के कारण विमान को रायपुर में उतारा, 22 यात्री हुए थे सवार इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) से कल से पहली बार बिलासपुर (Bilaspur) के लिए सीधी उड़ान (direct flight) की शुरुआत हुई। […]