बड़ी खबर राजनीति

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने 4 राज्यों के विस चुनाव नतीजों के बीच बुलाई INDIA एलाएंस की बैठक

नई दिल्ली (New Delhi)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh), राजस्थान (Rajasthan), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और तेलंगाना (Telangana) में आज विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के नतीजे आ रहे हैं. रुझानों में मध्यप्रदेश-राजस्थान (Madhya Pradesh-Rajasthan in trends) में बीजेपी (BJP) बहुमत के पार पहुंच गई है. जबकि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर (Close contest between Congress and BJP) चल रही है. तेलंगाना में कांग्रेस पहली बार सत्ता में आती दिख रही है. इन सबके बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने INDIA गठबंधन की बैठक बुलाई है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने 6 दिसंबर को INDIA गठबंधन की बैठक बुलाई है. इससे पहले भी खड़गे ने साफ किया था कि 5 राज्यों मे चुनाव नतीजे आने के बाद विपक्षी गठबंधन की बैठक बुलाई जाएगी. इसमें सीटों के बंटवारे से लेकर गठबंधन के संयोजक के नाम समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी।


लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और पीएम मोदी का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस, टीएमसी, राजद, जदयू, आप, सपा, डीएमके समेत 26 विपक्षी दल एक साथ आए हैं. इन विपक्षी दलों के गठबंधन को ‘INDIA’ गठबंधन नाम दिया गया है. ‘INDIA’ गठबंधन की पहली बैठक पटना में हुई थी. जबकि दूसरी बैठक बेंगलुरु और तीसरी बैठक मुंबई में आयोजित की गई थी. खड़गे ने चौथी बैठक दिल्ली में 6 दिसंबर को बुलाई है।

क्या चार राज्यों के नतीजे ‘INDIA’ गठबंधन को करेंगे प्रभावित
माना जा रहा है कि इन चार राज्यों के नतीजों का असर ‘INDIA’ गठबंधन पर भी पड़ सकता है. टीएमसी, आप और एसपी समेत कुछ दल लगातार सीट बंटवारे को लेकर जल्द बातचीत की मांग कर रहे हैं. हालांकि, कांग्रेस विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद चर्चा की बात कर रही थी. कांग्रेस को उम्मीद थी कि अगर इन राज्यों के नतीजे उसके पक्ष में आते हैं, तो सीट बंटवारे पर बातचीत में वह प्रमुखता से अपनी बात रख सकती है।

Share:

Next Post

BJP की जीत के बाद अब MP में कौन होगा CM? सियासी सरगर्मियां तेज !

Sun Dec 3 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश में नई सरकार (New government in Madhya Pradesh) बनने में अब कुछ ही समय बाकी है। एग्जिट पोल भी सामने आ ही चुके हैं। अगर एग्जिट पोल के परिणामों को सच मानें तो बीजेपी की सरकार (New government in Madhya Pradesh) बनने की पूरी संभावना है, कुलमिलाकर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों […]