बड़ी खबर

कांग्रेस लोगों के आशीर्वाद से कर्नाटक में सरकार बनाएगी – रणदीप सुरजेवाला


नई दिल्ली । कर्नाटक के प्रभारी महासचिव (General Secretary Incharge of Karnataka) रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) लोगों के आशीर्वाद से (With the Blessings of the People) कर्नाटक में (In Karnataka) सरकार बनाएगी (Will Form Government) । उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव का सामना करने के लिए तैयार है और ’40 फीसदी कमीशन वाली जनविरोधी सरकार’ को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेती है।


उन्होंने कहा, कर्नाटक में 10 मई, 2023 को मतदान होने जा रहा है, कांग्रेस शांति-प्रगति-समृद्धि के एक नए युग की शुरूआत करने और ब्रांड कर्नाटक का पुनर्निर्माण करने, कल्याणकारी सरकार के केंद्र में कांग्रेस की गारंटी के साथ कन्नडिगा गौरव को बहाल करने का संकल्प लेती है।

चुनाव आयोग ने बुधवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी। मतदान 10 मई को होगा और नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे। 224 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के अनुसार, कर्नाटक में कुल मतदाता 5.2 करोड़ हैं। उन्होंने बताया कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की कुल संख्या 12.15 लाख है। 9.17 लाख से अधिक पहली बार मतदाता चुनाव में भाग लेंगे। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

Share:

Next Post

कल बॉक्स ऑफिस पर होगा डबल धमाका! अजय देवगन की ‘भोला’ से टकराएगी नानी की ‘दसारा’

Wed Mar 29 , 2023
मुंबई: कल यानि 30 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर डबल धमाका होने वाला है. अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ (Bholaa) 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं साउथ के सुपरस्टार नानी की फिल्म ‘दसारा’ भी इसी दिन देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यानि बॉक्स ऑफिस पर भोला और […]