मनोरंजन

कल बॉक्स ऑफिस पर होगा डबल धमाका! अजय देवगन की ‘भोला’ से टकराएगी नानी की ‘दसारा’

मुंबई: कल यानि 30 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर डबल धमाका होने वाला है. अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ (Bholaa) 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं साउथ के सुपरस्टार नानी की फिल्म ‘दसारा’ भी इसी दिन देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यानि बॉक्स ऑफिस पर भोला और दसारा की भिड़ंत होने वाली है. ऐसे में अजय देवगन के लिए फैंस को अपनी ओर खींचना आसान नहीं होगा, क्योंकि नानी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है जो भोला की कमाई पर असर डाल सकती है.

अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ साउथ की फिल्म कैथी की रीमेक है. साल 2019 में रिलीज हुई कैथी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. इसके हिंदी रीमेक में अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी नज़र आने वाली है. फिल्म की कहानी जेल में 10 साल से बंद भोला नाम के कैदी की है जो रिहा होने के बाद अपनी बेटी से मिलने जाता है. हालांकि इस बीच काफी सस्पेंस, एक्शन और इमोशन फिल्म में देखने को मिलेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

अजय देवगन की ‘भोला’ को टक्कर देगी नानी की ‘दसारा’
वहीं नानी की फिल्म दसारा भी अजय देवगन को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है. फिल्म के ट्रेलर को देखकर ‘पुष्पा’ की याद आ जाएगी. दशारा की कहानी एक गांव की है जहां नानी और उसके दोस्त कोयला चोरी करते हैं. एक गैंग उन्हें क्राइम में फंसा देते हैं. फिल्म में दमदार एक्शन, फाइट, फन और ड्रामा देखने को मिलेगा. साउथ की फिल्मों के दीवाने नानी की फिल्में देखना खूब पसंद करते हैं.

इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर होगा बड़ा धमाका
नानी की फिल्म दसारा को पैन इंडिया में रिलीज किया जा रहा है. वहीं नानी जी जान से फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं. हालांकि नानी अजय देवगन के फैन हैं और वो कई इवेंट्स में उनकी तारीफ कर चुके हैं. अब देखना होगा कि फैंस के दिलों पर नानी का जादू चलता है या फिर अजय देवगन का.

Share:

Next Post

अपने 'परम मित्र' अड़ानी को बचाने के लिए लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने : डॉ. शमा मोहम्मद

Wed Mar 29 , 2023
पणजी । कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता (National Spokesperson of Congress) डॉ. शमा मोहम्मद (Dr. Shama Mohammed) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर (On Prime Minister Narendra Modi) अपने ‘परम मित्र’ अड़ानी (His ‘Best Friend’ Adani) को बचाने के लिए (To Save) लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने (Harming Democracy) का आरोप लगाया (Blamed) । उन्होंने केंद्र […]