इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बाहरी व्यक्ति को कांग्रेस नहीं देगी टिकट

भाजपा में जगह-जगह हो रहे विरोध प्रदर्शन से लिया सबक…

भोपाल। उम्मीदवार चयन को लेकर मध्यप्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाल (Madhya Pradesh election in-charge Randeep Surjewal) और स्क्रीन कमेटी अध्यक्ष भवर जितेन्द्र सिंह (Screen Committee Chairman Bhawar Jitendra Singh) की मौजूदगी में हुई। स्क्रीन कमेटी की बैठक में लगभग 60 लोगों पर सहमती बन गई है। स्क्रीन कमेटी के अध्यक्ष भवर जितेन्द्र सिंह ने कहा कि किसी भी सूरत में किसी भी विधानसभा सीट पर बाहरी प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया जाएगा। टिकट चयन में महिला युवा व अलग अलग जाती वर्ग पर विशेष ध्यान दिया गया है। टिकट चयन में उन्ही की बात सुनी गई जो वर्षो से कांग्रेस का झंडा उठाकर पार्टी को मजबूत करते रहें है। [relpsot]

अब बुलाने पर भी नहीं जाऊंगी : उमा भारती

जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल नहीं करने से नाराज मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि अब अगर मुझे बुलाया भी जाएगा तो मैं नहीं जाऊंगी। यात्रा ही नहीं हर कार्यक्रम से किनारा करूंगी।

Share:

Next Post

ऑपरेशन लोटस के जवाब में कांग्रेस का ऑपरेशन हस्त

Mon Sep 4 , 2023
बेंगलुरु। भाजपा ने कर्नाटक (Karnataka) में ऑपरेशन लोटस (Operation lotus) चलाकर कई विपक्षी दलों के नेताओं को अपने दल में शामिल कर सरकार बनाई थी । अब इसी तर्ज पर कांग्रेस ने ऑपरेशन हस्त की शुरुआत की है, जिसकी कमान उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार संभाल रहे हैं। इसी ऑपरेशन हस्त के तहत कर्नाटक में कांग्रेस से […]