देश

ऑपरेशन लोटस के जवाब में कांग्रेस का ऑपरेशन हस्त

बेंगलुरु। भाजपा ने कर्नाटक (Karnataka) में ऑपरेशन लोटस (Operation lotus) चलाकर कई विपक्षी दलों के नेताओं को अपने दल में शामिल कर सरकार बनाई थी । अब इसी तर्ज पर कांग्रेस ने ऑपरेशन हस्त की शुरुआत की है, जिसकी कमान उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार संभाल रहे हैं।


इसी ऑपरेशन हस्त के तहत कर्नाटक में कांग्रेस से भाजपा में गए नेताओं की वापसी शुरू हो गई। पिछले 15 दिन में पूर्व भाजपा सरकार में शामिल 2 मंत्री कांग्रेस में शामिल हो गए। वहीं अन्य दो पूर्व मंत्री एएसटी सोन शेखर और एएमटीबी राज ने भी डीके शिवकुमार से मुलाकात कर कांग्रेस में लौटने के संकेत दिए हंै। कांग्रेस अब देश भर में भाजपा के ऑपरेशन लोटस की तरह ऑपरेशन हस्त चलाकर उन नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करेगी, जो भाजपा में खुद को उपेक्षित मान रहे हैैं। कांग्रेस का मानना है कि भाजपा में कई वरिष्ठ नेता हाशिए पर धकेल दिए गए हैं और उनकी जगह दलबदलुओं को दी जा रही है।

Share:

Next Post

जालना में मराठों पर लाठीचार्ज के बाद एसपी को छुट्टी, आज औरंगाबाद बंद

Mon Sep 4 , 2023
जालना। महाराष्ट्र (Maharashtra) के जालना (jalna) में आरक्षण को लेकर हुई हिंसा के बीच आज मराठा संगठनों ने औरंगाबाद (aurangabaad) बंद का आह्वान किया है। इसको लेकर जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। उधर जालना के एसपी तुषार दोशी को अनिवार्य छुट्टी पर भेजा जा रहा है। इन सबके बीच एमएनएस […]