उत्तर प्रदेश देश

कांग्रेस ने सनातन को खत्म करने का काम किया: महंत राजू दास

अयोध्या: हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी महंत राजू दास ने ‘अयोध्या राम पर्व’ कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि रामजन्मभूमि का मंदिर हमें दान में नहीं मिला. इसके लिए 500 सालों की लंबी लड़ाई है. यहां तो व्यक्ति तीन दिन में विचार बदल देते हैं, 5 दिन में मताधिकार बदल देते हैं, 5 साल में सरकार बदल देते हैं. हमें राम मंदिर फ्री में नहीं मिला. यहां तमाम राजनेता और विपक्षी कहते हैं कि यह तो कोर्ट का आदेश है, इसमें फलाने का क्या योगदान? भारत कण-कण में व्याप्त भगवान श्रीराम के लिए आस्था है. इसमें सभी का कुछ न कुछ योगदान है.

महंत राजू दस ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट करता हूं कि उनकी देखरेख में मंदिर बन रहा है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बन गया है. अभी मथुरा के लिए भी कोर्ट से सर्वे का फैसला आया है. अयोध्या में मंदिर की क्या स्थिति थी? रामलला टेंट में थे. वस्त्र सड़ जाते थे, टेंट से पानी गिरता था. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट से 9 साल की लड़ाई लड़ी.”

राम मंदिर का ताला खुलवाने का श्रेय कांग्रेस लेती है, इस सवाल के जवाब पर महंत राजू दास ने कहा, “कांग्रेस को और भी चीजों का श्रेय लेना चाहिए, उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री पंत जी थे, उन्होंने ताला खुलने के बाद कहा था वहां से तत्काल मूर्ति को हटवा दो.”


कांग्रेस ने सनातन का बेडा गर्क किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि कांग्रेस की सरकार होती तो राम मंदिर कभी नहीं बनता, इस पर महंत राजू दास ने कहा कि “विषय ये है कि आप उन कालनेमियों का नाम ले रहे हो? आप उन गिरगिटों का नाम ले रहे हो जो साधु-संतों की तुलना बोको हराम से करते थे. जो साधु-संतों को ISIS और तालिबान से जोड़ देते थे. आप उनकी बात करते हो जिनके राजकुमार कहते थे कि युवा मंदिर लड़की छेड़ने जाते हैं. वे कहते थे कि राम काल्पनिक, ये कहते थे कि वहां बाबरी मस्जिद बननी चाहिए. हाल ही में एक वीडियो सामने आया था कमलनाथ जी का जिसमें वे कह रहे थे कि कांग्रेस को वोट करिए अयोध्या में बाबरी मस्जिद बनवा देंगे, धारा 370 और 35ए ख़त्म कर देंगे. आप ऐसी मानसिकता वालों की बात कर रहे हों. इन्होने देश को बांटने का काम किया. इन कोंग्रेसियों ने सनातन का बेड़ा गर्क कर दिया था. सनातन को खत्म करने का काम किया. योगी जी ने सही कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार होती तो संभव ही नहीं था कि राम मंदिर के पक्ष में फैसला आता.

राम के प्रति कांग्रेस की आस्था कभी नहीं रही
उधर कांग्रेस के ताला खुलवाने के दावे पर पर महंत सत्येंद्र दास ने कहा कि ताला खुलवाने की जो बात कांग्रेस कहती है वो सब झूठ है. अगर कांग्रेस चाहती तो इतनी लंबी लड़ाई नहीं लड़नी पड़ती. रामलला 28 साल तक टेंट में रहे. वे सत्ता में थे अगर चाहते तो ऐसा नहीं होता। कांग्रेस ने कुछ नहीं किया. राम के प्रति कांग्रेस की कभी आस्था नहीं रही.

Share:

Next Post

सजा से परेशान मुख्‍तार ने लगाई जज से गुहार, कोट ने सुनाया 5 साल की कैद, कथित परिवार को धमकाने का मामला

Sat Dec 16 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । कभी पूर्वांचल (Purvanchal)से लेकर पूरे उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh)में जिस बाहुबली (bahubali)की तूती बोलती थी आज उसी मुख्‍तार अंसारी (mukhtar ansari)की मुश्किलें (difficulties)थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए सिविल जज (सीनियर डिविजन) उज्ज्वल उपाध्याय की कोर्ट ने मुख्‍तार को रूंगटा परिवार को धमकाने […]