उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में काले झंडे और तख्तियाँ लेकर निकले कांग्रेसी

नागदा। देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में शुक्रवार दोपहर सैकड़ों कांग्रेसजन हाथों में काले झण्डे थामे व तख्ती लेकर रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए निकले और मंडी थाना प्रभारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य बसंत मालपानी के नेतृत्व में शहर के प्रमुख मार्गों से नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता रैली के रूप में निकले तथा मण्डी थाने पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन मण्डी थाना प्रभारी श्यामसुन्दर शर्मा को सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि जब से मोदी सरकार केंद्र में आई है तब से पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतों के साथ-साथ कई चीजों के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है जिससे की आम आदमी को भयंकर महंगाई का सामना करना पड़ रहा है।


महंगाई सरकार की गलत नीतियों और अर्थव्यवस्था के अनुपयुक्त प्रबंधन की वजह से हुई है। ज्ञापन में केंद्र सरकार से पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम तुरंत कम करने, आयात शुल्क की समीक्षा और आवश्यक आयातीत वस्तुओं की कीमतों को रीसेट करने की मांग की। मोदी सरकार ने हर साल दो करोड़ रोजगार देने की बात कही थी लेकिन सात साल बाद भी अभी तक कोई योजना नहीं है। इस मौके पर श्री मालपानी ने कहा कि महंगाई बढऩे का मूल कारण अपने उद्योगपति दोस्तों को मोदी फायदा पहुंचाने चाहते हैं। रसोई गैस, तेल महंगा होने से प्रत्यक्ष रूप से लोगो के रसोईघरो पर भार पड़ा है वहीं डीजल, पेट्रोल महंगा होने से अप्रत्यक्ष रूप से आम जनजीवन की वस्तुएं महंगी हुई है। यूरिया महंगी कर सरकार ने किसानों की लागत मूल्य को बढ़ाया है। रैली को प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव व जिला प्रभारी किशन सिंघार, पूर्व युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष चन्द्रभानसिंह चंदेल, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता हर्षद शर्मा, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कमल आर्य, सचिव वीरेन्द्र मालपानी, दिलीप फतरोड, रामकिशोर भाटी, श्रवण सोलंकी, आजाद खान, सुनील चौधरी, पुखराज गुर्जर, कमल सूर्यवंशी, मिथूर छपरी, मोहम्मद अली सैलानी आदि ने भी संबोधित किया।

Share:

Next Post

महंगा हुआ फलाहार

Sat Oct 9 , 2021
नवरात्रि में उपवास सामग्री के भाव भी अधिक हुए उज्जैन। हर साल की तरह इस साल भी फलाहार पर रहना महंगा पड़ेगा। नवरात्र शुरू होने के साथ ही फलों के भाव में उछाल आ गया है। सेब के भाव तो पहले से ही बढ़े थे अब यह और लाल हो गया है तो केला भी […]