देश मध्‍यप्रदेश

‘ये बहन-बेटी के नहीं होते…’, प्रियंका गांधी के रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ने पर बोले मोहन यादव

भांडेर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) ने भिंड लोकसभा सीट की भांडेर और गोहद में शनिवार को रैली को संबोधित किया. वह बीजेपी (BJP) प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में प्रचार करते हुए देखे गए. कार्यक्रम से इतर यहां पत्रकारों से बातचीत में सीएम यादव ने कहा कि इस गर्मी में भी जनता में उत्साह दिख रहा है जो बीजेपी को जीत की ओर लेकर जा रहा है. मोहन यादव ने रैली में कहा कि रायबरेली की सीट प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के लिए खाली की गई थी लेकिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि ‘मैं लड़ूंगा, मैं लड़ूंगा.”

सीएम मोहन यादव ने कहा, ”इस गर्मी में भी जनता के बीच जैसा उत्साह और उमंग दिखाई दे रहा है. जनता का स्नेह बीजेपी को जीत की तरफ आगे बढ़ा रहा है. अब तक के सारे रिकॉर्ड यहां बीजेपी तोड़ेगी.”


मोहन यादव ने कहा, ”अमेठी में कोई स्कूल और कॉलेज नहीं था. आप विकास के काम नहीं करोगे तो आपको कौन जगह देगा. सेवा करने के कारण प्रचंड बहुमत से स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को हराया. वहां कांग्रेस नहीं हारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हारे थे. हमने सुना कि प्रियंका गांधी लड़ेंगी. सोनिया गांधी ने प्रियंका गांधी के लिए जगह छोड़ी लेकिन ये लोग बहन बेटी के नहीं होते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि मैं लड़ूंगा मैं लड़ूंगा कहा. लेकिन वह अमेठी नहीं गए.”

मोहन यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार अपना हर वचन पूर्ण करने और जन-जन के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. सबके चेहरे पर सदैव मुस्कुराहट रहे और सभी के जीवन में खुशियां बनी रहें, यही मेरा प्रयास है. आज भिंड लोकसभा के अंतर्गत अटेर विधानसभा में बीजेपी की प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में आयोजित आमसभा में सहभागिता की. प्रचंड गर्मी में भी जनता-जनार्दन के अपार आशीर्वाद और स्नेह से हृदय को शीतलता प्राप्त हुई.”

Share:

Next Post

'उद्धव ठाकरे होंगे गिरफ्तार', BJP नेता नारायण राणे का दावा; जानें मामला

Sat May 4 , 2024
मुंबई: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की गिरफ्तारी की चेतावनी दी. नारायण राणे ने कहा कि दिल्ली आबकारी नीति भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब महाराष्ट्र के पूर्व सीएम […]