इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दो वार्डों की समस्याओं को लेकर 19 नंबर झोन का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसी

इंदौर। कल निगम (Indore Nagar Nigam) पर घेराव के बाद आज कांग्रेसी (Congress) झोन नंबर 19 का घेराव करने पहुंच गए। अपने दो वार्डों की समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय पार्षदों के साथ-साथ दूसरे क्षेत्र के कांग्रेस पार्षद भी झोन पर समस्या लेकर पहुंचे। कांगे्रसियों के पहुंचने के पहले ही झोन पर पुलिसबल लगा दिया गया था, ताकि कोई गड़बड़ी न हो।


वार्ड क्रमांक 75 और 76 दोनों ही वार्ड में कांग्रेसी पार्षद हैं। एक में सीमा सोलंकी तो दूसरे में कुणाल सोलंकी  हैं। दोनों पार्षदों का आरोप है कि जब से वे पार्षद बने हैं, तब से उनके वार्ड की लगातार उपेक्षा की जा रही है। यहां कई काम स्वीकृत होने के बावजूद काम नहीं हो रहे हैं और लोगों को समस्या आ रही है। पार्षद सीमा सोलंकी का कहना है कि मेरे वार्ड के बिचौली क्षेत्र में मैंने निगम अधिकारियों से कहा था कि बारिश के पहले वे चूरी और मुर्रम का बिछाव कर दें, ताकि वहां कीचड़ न हो, लेकिन उन्होंने उसे अनसुना कर दिया और पूरे वार्ड में कीचड़ हो रहा है, जिसके कारण लोग वहां से निकल नहीं पा रहे हैं। इसके साथ ही मानवता नगर में ड्रेनेज लाइनें चोक पड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि आज मुझे एक साल हो गया है, लेकिन अभी तक झोनल अधिकारी ने मेरे वार्ड का दौरा नहीं किया है, जबकि मैंने निगमायुक्त (Nagar Nigm Commisinor) को भी कई बार बोला। इस मामले में हम दोपहर में कमिश्नर से मिलने जा रहे हैं, लेकिन क्षेत्र के नागरिकों ने पहले ही घेराव का कार्यक्रम तैयार कर लिया था, इसलिए 19 नंबर झोन का घेराव करने आए हैं।  घेराव में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और कांग्रेस के दूसरे पार्षद भी पहुंचे हैं। खबर लिखे जाने तक कांग्रेसियों के जत्थे झोनल कार्यालय पर पहुंचना शुरू हो गए थे, जिसको देखकर यहां पुलिस बल बढ़ा दिया गया है। पांच थानों का पुलिस बल झोनल कार्यालय के बाहर लगाया गया है ताकि कोई गड़बड़ी न हो। कांग्रेसियों को रोकने के लिए वज्र वाहन भी तैनात किया गया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेसी वार्डों की उपेक्षा को लेकर हम लोग चुप नहीं बैठेंगे और इस तरह के घेराव प्रदर्शन लगातार किए जाएंगे

Share:

Next Post

महिला को ब्लेड मारी तब जागा प्रशासन...गुंडा परिवार सहित फरार है...16 अपराध दर्ज हैं

Tue Jul 4 , 2023
इंदौर (Indore)। जिस गुंडे भीम यादव का मकान तोड़ा गया उसने 7 जून को भतीजों के साथ एक महिला के गले और गालों पर ब्लेड से हमला कर उसका चेहरा बिगाड़ दिया था, तब से वह फरार चल रहा है। उसके भतीजों को पुलिस ने घटना के बाद से पकड़ लिया था। खजराना टीआई दिनेश […]