इंदौर (Indore)। जिस गुंडे भीम यादव का मकान तोड़ा गया उसने 7 जून को भतीजों के साथ एक महिला के गले और गालों पर ब्लेड से हमला कर उसका चेहरा बिगाड़ दिया था, तब से वह फरार चल रहा है। उसके भतीजों को पुलिस ने घटना के बाद से पकड़ लिया था। खजराना टीआई दिनेश वर्मा ने बताया कि भाजपा नेत्री सुनीता रसीली बिजली कर्मचारी से पोल पर लाइट लगाने के दौरान बात कर रही थी। इस दौरान भीम यादव के भतीजों उज्ज्वल और कपिल की भाजपा नेत्री से कहासुनी हो गई थी। दोनों भतीजों ने भीम के साथ मिलकर भाजपा नेत्री के गालों पर ब्लेड से हमला कर दिया था। दोनों भतीजे तो पुलिस की गिरफ्त में आ गए थे, जबकि भीम फरार था।
सभी आरोपियों पर खजराना थाने में धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध है। घटना के बाद भीम परिवार सहित फरार हो गया था। पुलिस ने उसे पकडऩे के लिए कई बार उसके घर पर दबिश दी, लेकिन वह और उसका परिवार घर पर नहीं मिले। भीम पर महिला को ब्लेड मारने के अलावा अड़ीबाजी, मारपीट, धमकाने, अवैध वसूली सहित 16 मामले पंजीबद्ध हैं, जिसके चलते उसका नाम खजराना थाने की गुंडा लिस्ट में भी शामिल है। बताया जा रहा है कि यह अपराध बीते सालों में उस पर दर्ज हुए थे, जिसमें कुछ मामलों में उसकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि ओर भी गुंडे-बदमाशों को चिन्हित कर उनके मकान तोडऩे की कार्रवाई जारी रहेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved