इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कांग्रेस का बी प्लान, 2 कार्यकारी अध्यक्षों पर बन सकती है बात

  • चुनावी साल को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता निकाल सकते हैं बीच का रास्ता

इन्दौर (Indore)। शहर कांग्रेस (city congress) में चल रही कुर्सी की उठापटक के बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी (State Congress Committee) बीच का रास्ता निकालते हुए बी प्लान लागू (B plan implemented) कर सकती है। बताया जा रहा है कि पार्टी अध्यक्ष पद पर भले ही बागड़ी को बहाल कर दे, लेकिन उनके साथ दो कार्यकारी अध्यक्ष (executive Chairman) बनाए जा सकते हैं। हालांकि फैसला 3 फरवरी के बाद ही होना है।

अरविन्द बागड़ी अभी भी दावा कर रहे हैं कि वे ही अध्यक्ष बनेंगे, भले ही उन्हें होल्ड पर कर दिया हो, वहीं विनय बाकलीवाल अभी भी हाथ-पैर मार रहे हैं तो गोलू अग्रिहोत्री का दावा अभी भी मजबूत है और वे भी अध्यक्ष पद को लेकर लॉबिंग कर रहे हैं। कुल मिलाकर तीनों के बीच ही अध्यक्ष पद की लड़ाई चल रही है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस लड़ाई से बाकलीवाल बाहर हो गए हैं, क्योंकि उनके समर्थकों ने पार्टी के ही फैसलों का विरोध कर दिया था और अपने समर्थकों को लेकर भोपाल पहुंच गए थे, जहां से वे बेरंग लिफाफे की तरह वापस लौट आए।


इसके बाद बागड़ी और अग्रिहोत्री के बीच ही मुकाबला है और दोनों ही अध्यक्ष पद के लिए जोर लगा रहे हैं। इंदौर जैसे शहर में कांग्रेस संगठन को कोई नुकसान न हो, इसको लेकर पार्टी बी प्लान लागू कर सकती है, जिसमें एक अध्यक्ष के अलावा दो कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति की जा सकती है। शहर के गुटों में सामंजस्य बिठाने और संगठन को मजबूत करने को लेकर पार्टी अब किसी प्रकार की कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। इसलिए जल्द ही इंदौर के अध्यक्ष का फैसला हो जाएगा, वहीं इंदौर से राजनीतिक संदेश भी जाता है, इसलिए पीसीसी जल्द ही इंदौर के अध्यक्ष के बारे में निर्णय ले लेगी।

Share:

Next Post

मौसम की बेरुखी का सब्जियों पर असर

Mon Jan 30 , 2023
बढऩे लगे दाम, आगे भी कम होने की संभावना नहीं इंदौर।शहर में मौसम (weather) की बेरुखी (indifference) के कारण एक बार फिर सब्जियों (vegetables) के दाम आसमान को छूने लगे हैं। इस माह लगातार तापमान कम रहा है, जिससे सब्जियों की फसल को काफी नुकसान हो गया और उसका असर लोगों की जेब के साथ […]