बड़ी खबर

‘कांग्रेस के बैंक अकाउंट्स को किया गया फ्रीज’, मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर लगाया आरोप

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार (21 मार्च) को कहा कि पार्टी के बैंक अकाउंट्स को फ्रीज कर दिया गया है. सत्ताधारी दल ने ऐसा इसलिए किया है, ताकि कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ पाए. कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए खरगे ने कहा कि हमें लोकतंत्र बचाना है और इसके लिए सभी को एक समान मौका मिलना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का देश के संसाधनों, मीडिया और संवैधानिक एवं न्यायिक संस्थानों पर कंट्रोल हो गया है.

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. भारत अपने लोकतंत्राकि मूल्यों के लिए जाना जाता है. हर नागरिक वोट डालने के लिए उत्सुक रहता है. अब तक निष्पक्ष चुनाव होते आए हैं. आज हर राजनीतिक पार्टी को समान रूप से मौका मिलना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार का संसाधनों, मीडिया, संवैधानिक एवं न्यायिक संस्थानों पर कब्जा हो गया है. सभी दलों को एक समान मौका नहीं मिल रहा है.

कांग्रेस का अकाउंट किया गया फ्रीज, सत्ताधारी दल का खतरनाक खेल: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इलेक्टोरल बॉन्ड की जो डिटेल्स मिली हैं, वो हैरानी भरी हैं और शर्मनाक हैं. इसकी वजह से देश की छवि को ठेस पहुंची है. पिछले 70 सालों में निष्पक्ष चुनाव हुए हैं. स्वस्थ लोकतंत्र की छवि बनाई गई थी, लेकिन आज उस पर प्रश्नचिन्ह उठा है. उन्होंने कहा कि मौजूद सरकार ने हजारों करोड़ रुपये से अपना अकाउंट भरा है.

खरगे ने कहा कि दूसरी तरफ हमारा बैंक अकाउंट फ्रीज किया गया, ताकि हम पैसों के अभाव में चुनाव नहीं लड़ पाएं. हमें चुनाव लड़ने के लिए समान अवसर नहीं दिया जा रहा है. ये सत्ताधारी दल का खतरनाक खेल है. इसके दूरगामी प्रभाव होंगे. लोकतंत्र बचाना है और सबको एक समान मौका मिलना चाहिए.


स्वतंत्र चुनाव के लिए बैंक खातों को यूज करने की मिले इजाजत: कांग्रेस अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मैं इस बात पर कोई बात नहीं करना चाहता हूं कि बीजेपी ने कुछ कंपनियों के जरिए कैसे पैसा लिया है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले की जांच कर रहा है. मुझे उम्मीद है कि सच्चाई जल्द ही हमारे सामने होगी. उन्होंने कहा कि मैं संवैधानिक संस्थाओं से अपील करता हूं कि अगर वे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं, तो उन्हें हमें अपने बैंक खातों तक स्वतंत्र रूप से इस्तेमाल करने की अनुमति देनी चाहिए. कोई भी राजनीतिक दल आयकर के दायरे में नहीं आता है.

कांग्रेस को पंगु बनाने की कोशिश: सोनिया गांधी
पत्रकारों को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने बैंक अकाउंट्स फ्रीज किए जाने पर कहा, “यह मुद्दा सिर्फ कांग्रेस को ही प्रभावित नहीं करता, बल्कि यह हमारे लोकतंत्र को भी बुनियादी तौर पर प्रभावित करता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए कांग्रेस को आर्थिक रूप से पंगु बनाने का सुनियोजित प्रयास चल रहा है. जनता से चंदा लेकर इकट्ठा किए गए धन को रोका जा रहा है और हमारे अकाउंट्स से जबरन पैसा छीना जा रहा है.”

चुनावी बॉन्ड से बीजेपी को हुआ फायदा: सोनिया
सोनिया ने आगे कहा, “हालांकि, इन सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी हम अपने चुनाव अभियान की प्रभावशीलता को बनाए रखने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं.” कांग्रेस नेता ने कहा, “एक तरफ इलेक्टोरल बॉन्ड का मामला है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया है. चुनावी बॉन्ड से बीजेपी को भारी फायदा हुआ है. दूसरी ओर, प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस की वित्तीय स्थिति पर निर्णायक हमला हो रहा है. हम सभी का मानना ​​है कि यह अभूतपूर्व और अलोकतांत्रिक है.”

Share:

Next Post

'विकसित भारत' वाले व्हाट्सएप मैसेज भेजने पर चुनाव आयोग ने रोक लगाई

Thu Mar 21 , 2024
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इलेक्शन कमीशन एक्शन मोड में नजर आ रहा है. बीते कुछ दिनों से विकसित भारत नाम से भेजा जा रहा व्हाट्सएप मैसेज मोदी सरकार का चुनाव प्रचार कर रहा था. अब चुनाव आयोग ने इस मैसेज पर रोक लगा दी है. केंद्रीय चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना […]