बड़ी खबर

घाटी को दहलाने की साजिश नाकाम, उरी से बड़े हथियार बरामद, सेना की चौकसी से टला हमला

नई दिल्ली: इंडियन आर्मी ने घाटी को दहलाने के लिए आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. भारतीय सेना ने कश्मीर के उरी सेक्टर में बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए हैं. बारामुला में सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में बहुत कम सक्रिय आतंकवादी हैं. यह दर्शाता है कि कश्मीर में सुरक्षा बल आतंकवादियों की संख्या को कम करने में काफी हद तक सफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि आतंकवादी यहां गोला-बारूद की कमी का भी सामना कर रहे हैं.

एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों की कोशिशों ने आतंकवादियों की संख्या को बहुत कम कर दिया है और वर्तमान समय में बहुत कम आतंकवादी जमीन पर सक्रिय हैं. गोला-बारूद की कमी की वजह से पाकिस्तान की ओर से सिर्फ आम नागरिकों को मारने के लिए छोटी बंदूकें इस हिस्से में भेजी जा रही हैं.


लॉन्चिंग पैड्स पर आतंकवादियों की मौजूदगी- आर्मी
लॉन्चिंग पैड्स पर आतंकियों की मौजूदगी के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सेना के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि आतंकवादी लॉन्चिंग पैड्स पर हैं, लेकिन नियंत्रण रेखा (LOC) पर तैनात सतर्क जवान उन्हें मुश्किल में डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सेना लोगों के लिए हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

उरी के हथलंगा सेक्टर में भारी मात्रा में हथियार बरामद
गौरतलब है कि सुरक्षा बलों ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी के हथलंगा सेक्टर में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था.पुलिस के बयान के मुताबिक, 8 एके-74यू, 24 एके-74 मैगजीन, 12 चाइनीज पिस्टल, 24 पिस्टल मैगजीन, 9 चाइनीज ग्रेनेड, 5 पाक ग्रेनेड, 5 गेहूं के बैग, 81 पाक गुब्बारे, 560 राउंड एके-47 और इलाके से 244 पिस्टल बरामद की गई हैं.

Share:

Next Post

पहले प्यार, फिर धोखा, इसलिए टूट गई Tunisha Sharma, परिवार का शीजान पर बड़ा खुलासा

Sun Dec 25 , 2022
डेस्क: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में धीरे धीरे कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने उनके एक्स बॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच तुनिषा के परिवार ने एक स्टेटमेंट जारी कर बड़ा खुलासा किया है. स्टेटमेंट में परिवार की […]