जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

लिवर और किडनी के लिए खतरा बन सकता है दूध का सेवन, जानिए कैसे

नई दिल्ली। दूध पीना सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, ये तो आप जानते ही होंगे। विशेषज्ञ दूध को स्वस्थ आहार बताते हैं और इसे दैनिक आहार में शामिल करने की सलाह देते हैं। इसमें कई आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए बहुत जरूरी होते हैं, जैसे कैल्शियम, प्रोटीन, पोटैशियम, फास्फोरस, विटामिन-ए, डी और बी-12।

चूंकि दूध में कैल्शियम होता है, ऐसे में यह हड्डियों और दांतों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाता है। इससे मांसपेशियों के निर्माण में भी मदद मिलती है। यानी कुल मिलाकर दूध हमारे शरीर को पोषित कर उसे मजबूत बनाता है, बीमारियों से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है और उन्हें दूर भी रखता है। विशेषज्ञ बताते हैं कि दूध पीने से नुकसान तो वैसे बहुत दुर्लभ हैं, लेकिन यह स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याओं का कारण जरूर बन सकता है।

लिवर और किडनी के लिए खतरा बन सकता है दूध 
विशेषज्ञ कहते हैं कि कभी-कभी दूध का सेवन लिवर और किडनी के लिए खतरा भी बन सकता है और इसकी प्रमुख वजह है दूध में होने वाली मिलावट। अगर आप लगातार कई महीनों तक मिलावटी दूध का सेवन कर लेते हैं, तो इसका दुष्प्रभाव आपके लिवर और किडनी पर पड़ सकता है और ऐसे में कई अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं।


दूध पीने के अन्य नुकसान 
विशेषज्ञ कहते हैं कि दूध में लैक्टोज होने की वजह से ये पाचन तंत्र से संबंधित विकार उत्पन्न कर सकता है। कुछ लोगों में दूध के सेवन से दस्त, गैस, ब्लोटिंग (पेट फूलना), पेट दर्द और उबकन आदि समस्याएं हो सकती हैं। हालांकि ये समस्याएं बहुत ही दुर्लभ होती हैं।

अधिक नहीं करना चाहिए दूध का सेवन 
किसी भी चीज का अधिक मात्रा में सेवन नुकसानदायक ही होता है। दूध के साथ ही ऐसा ही है। इसलिए विशेषज्ञ दूध का सेवन अधिक मात्रा में नहीं करने की सलाह देते हैं। खासकर उन बच्चों को, जिन्हें दूध में पाया जाने वाला कैसिइन प्रोटीन पचता नहीं है, क्योंकि इससे उनको अलग-अलग तरह की समस्याएं हो सकती हैं। 

Share:

Next Post

WhatsApp पर फालतू बात करने वालों की खैर नहीं, एक महीने में बैन हुए 20 लाख अकाउंट

Fri Jul 16 , 2021
नई दिल्ली। भारत सरकार के जिस नए आईटी कानून को लेकर तमाम सोशल मीडिया और टेक कंपनियों ने विरोध किया था, उसी आईटी कानून के तहत एक महीने में भारत में 20 लाख व्हाट्सएप अकाउंट्स पर बैन लगा है। WhatsApp ने कहा है कि उसने 15 मई से 15 जून के बीच नुकसान पहुंचाने वाले […]