खेल बड़ी खबर

कोरोना महामारी की तीसरी लहर में नए मामलों में लगातार कमी

नई दिल्ली।   कोरोना (Corona) महामारी की तीसरी लहर में नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। लगातार दूसरे दिन नए मामले 20 हजार से कम मिले हैं। सक्रिय मामले भी घटकर दो लाख के करीब आ गए हैं।

संक्रमण के चलते मौतों की संख्या भी कम हुई है। सोमवार रात को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार केरल में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 4,069 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 11,026 मरीज ठीक हुए और 11 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हुई है। राज्य में कोरोना के मृतकों की कुल संख्या 64,273 हो गई है। कोरोना के सक्रिय मामले 58,932 हैं।



महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 96 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 188 रिकवरी हुईं और कोरोना से एक मौत हुई है। मुंबई में कोरोना के सक्रिय मामले 1415 हैं।

देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 4.28 करोड़
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 16,051 नए मामले मिले और 206 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 92 मौतें अकेले केरल से हैं। इस दौरान सक्रिय मामले भी 22 हजार से ज्यादा घटे हैं और वर्तमान में इनकी संख्या 2,02,131 रह गई है जो कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है। कुल संक्रमितों की संख्या 4.28 करोड़ पर पहुंच गई है, जिनमें से 4.21 करोड़ लोग पूरी तरह से उबर भी चुके हैं। वहीं, अब तक 5.12 लाख लोगों की मौत भी हुई है।

दैनिक संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीचे 1.93 प्रतिशत पर है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.12 प्रतिशत है। मरीजों के उबरने की दर 98.33 प्रतिशत हो गई और मृत्युदर 1.20 प्रतिशत पर बरकरार है।

 

Share:

Next Post

देश में 12-18 आय़ुवर्ग के बच्चों को लग सकेगा टीका, स्वदेशी vaccine कोर्बेवैक्स को DCGI ने दी मंजूरी

Tue Feb 22 , 2022
नई दिल्ली। देश में 12-18 आयुवर्ग के बच्चों (children aged 12-18) को भी कोरोना से बचाव का टीका लग सकेगा। सोमवार को बायोलॉजिकल ई (biological E) की स्वदेशी वैक्सीन कोर्बेवैक्स (Indigenous Vaccine Corbevax) को भारतीय औषधि महानिय़ंत्रक (डीसीजीआई ) (Drug Controller General of India (DCGI)) ने आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। कोरोना वायरस […]