टेक्‍नोलॉजी

कॉपीराइट उल्लंघन: Google ने बोलो इंडिया ऐप को Play Store से हटाया

नई दिल्ली। गूगल प्ले स्टोर ( Google Play Store ) ने संगीत कंपनी टी-सीरीज की कॉपीराइट उल्लंघन (Copyright violation) की शिकायत पर स्वदेशी सोशल मीडिया ऐप बोलो इंडिया (Bolo India) को प्लेस्टोर से हटा दिया (removed from playstore) है. हालांकि कंपनी ने कहा कि वो बातचीत के माध्यम से समस्या को हल करने की कोशिश कर रही है.

टी-सीरीज ब्रांड के तहत काम करने वाली कंपनी सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने लगभग एक साल पहले सोशल मीडिया और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म कंपनियों को बोलो इंडिया को अपनी कॉपीराइट वाली सामग्रियां का उपयोग करने से होने वाले नुकसान के एवज में लगभग 3.5 करोड़ रुपये की मांग का नोटिस दिया था. कॉपीराइट अधिकार मामले में अधिकतर कंपनियों ने टी-सीरीज के साथ समझौता कर लिया है जबकि बोलो इंडिया ने अभी तक म्यूजिक कंपनी के साथ कोई समझौता नहीं किया है.


टी-सीरीज के अध्यक्ष नीरज कल्याण ने कहा, ‘बोलो इंडिया इससे पहले भी कई बार ऐसी हरकत कर चुकी है. हमने उन्हें कई कानूनी नोटिस भेजे थे, लेकिन उन्होंने कॉपीराइट का उल्लंघन करना जारी रखा. इसलिए हमने गूगल से उपयुक्त कानूनों के तहत ऐप स्टोर से बोलो इंडिया ऐप हटाने के लिए कहा.’ उन्होंने कहा, ‘हम कॉपी राइट उल्लंघनों को बहुत गंभीरता से लेते हैं. बोलो इंडिया या हमारे कापीराइट का उल्लंघन करने वाले किसी भी प्लेटफॉर्म के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने से नहीं कतराएंगे.’ वहीं बोलो इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि टी-सीरीज के साथ कुछ विरोधों के कारण कंपनी गूगल प्ले स्टोर पर अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं हैं.

उन्होंने कहा, ‘हम हमेशा पारिस्थितिकी तंत्र के साथ समन्वय और सभी कानूनों का पालन करते हुए काम करेंगे. हम इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल करने के लिए टी-सीरीज और गूगल के साथ बातचीत कर रहे हैं और प्लेटफ़ॉर्म प्लेस्टोर पर जल्द वापस आ जाएगा.’ उल्लेखनीय है कि बोलो इंडिया के देश में कुल 70 लाख उपभोक्ता हैं. गूगल ने हालांकि इस मामले में कोई टिपण्णी नहीं की.

Share:

Next Post

Joe Biden के बेटे की अजीब गलती, पिता के अकाउंट से ही call girl को कर दिया था '18 लाख का पेमेंट

Thu Jun 24 , 2021
वाशिंगटन। अमेरिका (America) के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन (Hunter Biden) ने साल 2018 में एक कॉल गर्ल के साथ होटल में रात बिताई थी और शायद अनजाने में इसकी कीमत उनके पिता को चुकानी पड़ी थी. इस बात का दावा अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क पोस्ट (New York Post) ने अपनी रिपोर्ट में […]