बड़ी खबर

बूस्टर डोज के रूप में Corbevax को मंजूरी, जानें कितने रुपये में लगेगी वैक्सीन


नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई आगे बढ़ाने के लिए जैविक ई की CORBEVAX वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लिए अनुमति दे दी है, जिन्होंने पहली दो खुराक कोविशील्ड या कोवैक्सीन की खुराक ली हैं. CORBEVAX वैक्सीन के 12 अगस्त, 2022 से सार्वजनिक और निजी वैक्सीनेशन केंद्रों पर उपलब्ध होने की उम्मीद है. इसे CoWIN ऐप के जरिए बुक किया जा सकता है. भारत का पहला स्वदेशी आरबीडी प्रोटीन सबयूनिट CORBEVAX टीका फिलहाल 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को लगाया जा रहा है.

इस शर्त पर लगाया जाएगा टीका
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने CORBEVAX टीके को वयस्कों को लगाने के निर्णय की घोषणा करते हुए कहा कि यह टीका उन्हें लगाया जाएगा, जिन्हें कोवैक्सीन या कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक लिए हुए छह महीने या 26 सप्ताह हो चुके हैं. देश में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब पहली और दूसरी खुराक के तौर पर दिए गए टीके से अलग कोई टीका बतौर ऐहतियाती खुराक लगाया जाएगा.


CORBEVAX वैक्सीन की कीमत
सरकार ने 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक 18 से 59 वर्ष तक के लोगों को निशुल्क बूस्टर डोज देने का एलान किया था. हालांकि CORBEVAX वैक्सीन की कीमत निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए 250 रुपये होगी. वैक्सीन लेने वाले व्यक्ति को सभी शुल्कों समेत अधिकतम 400 रुपये चुकाने होंगे.

4 जून को वैक्सीन को मिली थी मान्यता
4 जून को हैदराबाद स्थित फार्मास्युटिकल और वैक्सीन कंपनी बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड ने घोषणा की थी कि उसके कॉर्बेवैक्स कोविड-19 वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) द्वारा 6 महीने के बाद अप्रूव किया गया है. वहीं पिछले महीने वैक्सीनेशन पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह ने 18 साल से ज्यादा उम्र के वयस्कों के लिए जैविक ई के कॉर्बेवैक्स को हेट्रोलोगस बूस्टर के रूप में सिफारिश की थी.

Share:

Next Post

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल आएंगे..तिरंगा यात्रा में होंगे शामिल और बंगाली ब्रिज का शुभारंभ करेंगे

Thu Aug 11 , 2022
इंदौर। मुख्ममंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को इंदौर में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। तिरंगा यात्रा राजमोहल्ला स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा से शुरू होकर राजवाड़ा तक पहुंचेगी, जहां यात्रा का समापन होगा। तिरंगा यात्रा को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई है। यात्रा को लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच बड़ी बैठक […]