इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में कुल संक्रमित मरीज़ो की संख्या 8343 हुई, आज 184 और बढ़े

इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 184 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।आज कुल 2261 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए थे, जिनमें से 2049 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 8343 हो गई है। वही आज दिनांक तक कुल 330 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो चुकी है।

आज 80 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 5851 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है । साथ ही आज 34 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर  भेजा गया है । जिससे आज तक की कुल क्वारंटाइन व्यक्तियों की संख्या 5512 है।

Share:

Next Post

किया मोटर्स इंडिया ने भारत में लांच किया सोनेट

Sat Aug 8 , 2020
नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किया मोटर्स इंडिया ने दिल्ली-मुंबई में अपनी नई कार सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी को लान्च कर दिया। किया मोटर्स ने इस अवसर पर कहा कि सोनेट में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने कहा कि भारत में यह दूसरी कार होगी, जिसमें इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (आईएमटी) विकल्प मिलेगा […]