देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः पांच फरवरी तक चलेगी भाजपा की बूथ विस्तारक योजना

ग्वालियर। स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष (Kushabhau Thackeray’s birth centenary year) को हम संगठन पर्व के रूप में मना रहे हैं। संगठन के सुदृढ़ीकरण और विस्तार के लिए पार्टी ने बूथ विस्तारक योजना शुरू (booth expansion scheme started) की है, जिसका आज 10वां दिन है। इस योजना के अंतर्गत काफी अच्छा काम हुआ है और बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है। पहले यह योजना सिर्फ 10 दिनों के लिए थी, लेकिन जो लक्ष्य निर्धारित किए गए थे, उन्हें हासिल करने में कोई कसर बाकी न रहे, इसके लिए हम इस योजना को पांच फरवरी तक बढ़ा (Scheme extended till February 5) रहे हैं।

यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को ग्वालियर में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत दो काम प्रमुख रूप से किये जाने थे, जिनमें से एक था बूथों का फिजिकल वेरिफिकेशन और दूसरा था बूथों का डिजिटलाइजेशन। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि योजना के अंतर्गत बीते 10 दिनों में हमने 90 प्रतिशत से अधिक बूथों का फिजिकल वेरिफिकेशन कर लिया है। कुछ ग्रामीण इलाकों मे तकनीकी दिक्कतों के कारण बूथों के डिजिटलाइजेशन का कुछ काम बाकी रह गया है। योजना की बढ़ाई गई अवधि में हम इस काम को भी पूरा करेंगे।

पार्टी और कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर
शर्मा ने कहा कि बूथ विस्तारक योजना के परिणाम बहुत उत्साहवर्धक रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत पार्टी के 20 हजार से अधिक विस्तारकों ने, हमारे मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और प्रदेश सरकार के मंत्री, संगठन पदाधिकारियों ने 10-10 घंटे काम किया है। उनकी सक्रियता से पार्टी संगठन और कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है। उन्होंने कहा कि बात सिर्फ आंकड़ों की नहीं है, बल्कि इस योजना में कई अदभुत काम हुए हैं। कमल पुष्प अभियान में हमने अपने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद लिया, तो विभिन्न सरकारी योजनाओं के हितग्राहियों और युवाओं को पार्टी से जोड़ने के काम भी हुए हैं।

गांधी जी के सपनों के भारत को साकार कर रही मोदी सरकार
एक प्रश्न का जवाब देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि राजनीति के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का उपयोग करने वाले दलों ने 50 वर्ष से अधिक राज किया, लेकिन बापू के विचारों को जमीन पर उतारने का काम नहीं किया, सिर्फ उनके नाम को भुनाते रहे। देश में अगर किसी ने बापू के विचारों को सपनों को साकार करने का काम किया है, तो वह भाजपा की ही सरकार है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वच्छ भारत अभियान और अन्य योजनाओं के माध्यम से बापू के सपनों को साकार करने का काम कर रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

चुनावी फसल काटने के लिए बजट में MSP को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है सरकार

Mon Jan 31 , 2022
– प्रह्लाद सबनानी कोरोना महामारी के दौरान केवल कृषि क्षेत्र ही एक ऐसा क्षेत्र रहा था जिसने विकास दर हासिल की थी अन्यथा उद्योग एवं सेवा क्षेत्र ने तो ऋणात्मक वृद्धि दर हासिल की थी। देश की 60 प्रतिशत से अधिक आबादी आज भी गांवों में निवास कर रही है एवं इस समूह को रोजगार […]