बड़ी खबर

कोरोनाः भारत में सितंबर तक 35 लाख तो नवंबर में 1 करोड़ पार हो सकते हैं मरीज

नई दिल्ली। इन दिनों देशभर में कोरोना के हर रोज 25 हज़ार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। देश में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10 लाख के करीब हो गई है। इस बीच इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर ने हैरान कर देने वाले अनुमान लगाए हैं। IISc के मुताबिक मौजूदा ट्रेंड के हिसाब से भारत में 1 सितंबर तक कोरोना के 35 लाख केस हो जाएंगे। यानी अगले डेढ़ महीने के दौरान 26 लाख नए केस सामने आ सकते हैं।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के मुताबिक 1 सितंबर तक भारत में कोरोना के एक्टिव केस करीब 10 लाख हो जाएंगे। अनुमान में ये भी कहा गया है कि अगर आने वाले दिनों में हालता सुधरते भी हैं तो भी देश में 1 सितंबर तक कोरोना के मरीजों की संख्या 20 लाख पहुंच सकते हैं। बता दें कि भारत में इस संक्रमण से अब तक 24,309 लोगों की मौत हो गई है।
IISc ने अनुमान लगाया है कि आने वाले दिनों में हालात और भी खराब हो सकते हैं। IISc के मुताबिक 1 नवंबर तक भारत में 1.2 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं, जबकि 1 जनवरी तक भारत में इस खतरनाक वायरस से 10 लाख लोगों की जान जा सकती है। IISc के प्रोफेसर शशिकुमार जी, दीपक एस और उनकी टीम ने अलग-अलग राज्यों को लेकर भी अनुमान लगाया है।
IISc ने ये भी कहा है कि मौजूदा ट्रेंड के हिसाब से 1 सितंबर तक महाराष्ट्र में 6.3 लाख, दिल्ली (2.4 लाख), तमिलनाडु (1.6 लाख) और गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या 1.8 लाख तक पहुंच सकती है। IISc के मुताबिक अगर हालत बिगड़ते हैं तो फिर मार्च के आखिर तक भारत में कोरोना के 6.2 करोड़ केस होंगे। इस दौरान देश में 82 लाख एक्टिव केस हो सकते हैं, जबकि 28 लाख लोगों की जान जा सकती है।

Share:

Next Post

पूर्वोत्तर के 8 राज्यों में कोरोना के कुल 25,926 मरीज

Thu Jul 16 , 2020
गुवाहाटी । पूर्वोत्तर के सिक्किम समेत आठ राज्यों में कोरोना संक्रमण के प्रसार में वृद्धि के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में जहां वृद्धि हो रही है, वहीं काफी संख्या में नये मरीजों की शिनाख्त हो रही है। पूर्वोत्तर में सबसे अधिक मामले असम में आए हैं जबकि, दूसरे नंबर पर त्रिपुरा […]