बड़ी खबर

भारत में हुए कोरोना के सक्रिय मामले 10 लाख से अधिक


नयी दिल्ली । देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में हो रही लगातार वृद्धि से सक्रिय मामलों की संख्या बुधवार देर रात 10 लाख से अधिक हो गयी। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 11,748 और बढ़कर 10,07,681 हो गये हैं। वहीं 87,958 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 51,05,992 पहुंच गयी है। इस दौरान 75,286 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना से निजात पाने वालों की संख्या 40,14,401 हो गयी है।

देर रात तक 1090 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 83,181 हो गयी है। महाराष्ट्र 2.97 लाख से ऊपर सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। उसके बाद कर्नाटक में एक लाख से अधिक और आंध्र प्रदेश में 90,279 सक्रिय मामले हैं। देश में सक्रिय मामले 19.79 प्रतिशत और रोग मुक्त होने वालों की दर 78.62 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.62 फीसदी है।

महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 5,328 और बढ़कर 2,97,125 हो गयी तथा 474 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 30,883 हो गयी। इस दौरान 17,559 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 7.92 लाख से अधिक हो गयी है। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

कोरोना वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर यह है कि हैदराबाद की दवा कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज लिमिटेड रूस द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन ‘स्पूतनिक वी’ के 10 करोड खुराक खरीदेगी और देश में इसके तीसरे चरण का मानव परीक्षण करेगी। इसके अलावा पुणे के सीरम इंस्टीच्यूट को कोरोना वैक्सीन का देश में दोबारा मानव परीक्षण करने की अनुमति भी दी गयी है।

Share:

Next Post

मराठा आरक्षण के लिए सरकार अनुकूल,आंदोलन न करें: मुख्यमंत्री

Thu Sep 17 , 2020
मुंबई। महाराष्ट्र समाज को आरक्षण दिलाने के लिए राज्य सरकार अनुकूल है। इसलिए मराठा समाज के युवक किसी भी तरह का आंदोलन न करें। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मराठा समाज को आश्वासन देते हुए कहा कि आंदोलन सरकार जब नहीं सुनती है,तब किया जाता है। राज्य सरकार मराठा समाज के आरक्षण के लिए हर तरह […]