इंदौर न्यूज़ (Indore News)

साकेत, विजय नगर, महालक्ष्मी नगर सहित बायपास की कॉलोनियों में फूटा कोरोना बम


एकाएक 24 घंटे में 319 मरीज मिलने से सभी हतप्रभ, वार्ड 20 में सर्वाधिक मरीज मिले तो राऊ-रंगवासा सहित 54 शहरी वार्डों तक फैल गया संक्रमण
इंदौर।  कोरोना मरीजों (corona patients) की संख्या में बीते 24 घंटे में एकाएक बड़ा उछाल आया। एक दिन पहले जहां 137 नए मरीज मिले थे तो कल रात जारी बुलेटिन में यह संख्या बढक़र 319 तक पहुंच गई। एकाएक इस कोरोना विस्फोट (corona blast) से सभी हतप्रभ हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि 90 फीसदी मरीज ए सिम्प्टोमैटिक (a symptomatic) ही मिल रहे हैं। नए जो मरीज 54 वार्डों में मिले हैं, उनमें सर्वाधिक विजय नगर (vijay nagar), महालक्ष्मी नगर (mahalaxmi nagar), साकेत (saket), श्री नगर (srinagar) से लेकर बायपास की कालोनियों में रहने वाले हैं।


कोरोना अभी पॉश इलाकों (posh localities) में ज्यादा नजर आ रहा है, वहीं परिवार के सदस्यों के साथ-साथ बच्चे भी चपेट में आ रहे हैं। 319 नए कोरोना मरीजों में भी 1 दर्जन से ज्यादा बच्चे शामिल हैं, जो कि 1 वर्ष से लेकर 17 साल की उम्र के हैं, वहीं बायपास (bypass) के वार्ड 76 में सर्वाधिक 20 मरीज मिले हैं। इसमें प्रगति विहार (pragati vihar), सम्पत फार्म, ओमेक्स सिटी (omex city), कास्मो सिटी से लेकर एनआरके सिटी और बिचौली मर्दाना क्षेत्र की अन्य कालोनियां शामिल हैं। इसी तरह वार्ड 29 विजय नगर में 13 मरीज, वार्ड 37 महालक्ष्मी नगर में 11 और वार्ड 42, साकेत श्रीनगर क्षेत्र में 17, वार्ड 37 में 13 से लेकर राऊ-रंगवासा (saket, rau-rangwasa) के ग्रामीण वार्ड में भी 20 मरीज सामने आए हैं।


बड़ों को मात दी बच्चों ने… 2 दिन में 1 लाख से अधिक वैक्सीनेशन
आज भी 266 शहरी स्कूलों में लग रही वैक्सीन, इसी हफ्ते शत-प्रतिशत बच्चों को लग जाएगी कोरोना की वैक्सीन
अभी तक 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए बार-बार अनुरोध करना पड़ रहा है और जैसे-तैसे दोनों डोज पूरे करवाए गए। मगर बच्चों (children) ने बड़ों को मात दे दी और मात्र दो दिन में एक लाख से अधिक 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों ने स्कूलों (schools) में जाकर वैक्सीन लगवा ली है। आज भी 266 शहरी स्कूलों में बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है। लगभग 2 लाख बच्चों को वैक्सीन (vaccine)  लगाई जाना है और अगर यही रफ्तार रही तो इसी हफ्ते शत-प्रतिशत बच्चों को वैक्सीन (vaccine)   लगा दी जाएगी। 18 साल से अधिक उम्र के बड़े लोगों का वैक्सीनेशन (vaccination) भी लगातार चल ही रहा है। आज भी 44 शहरी केन्द्रों पर ये वैक्सीन लग रही है। बच्चों को टीका लगाने का अभियान 3 जनवरी से शुरू हुआ और पहले ही दिन 53 हजार 78 बच्चों ने वैक्सीन लगवाए और कल दूसरे दिन 47 हजार 554 बच्चे वैक्सीन (vaccine)   लगवाने पहुंचे। इस तरह दो दिन में ही 1 लाख 632 बच्चों ने वैक्सीन (vaccine)   लगवा लिए, जो कि निर्धारित लक्ष्य से 50 प्रतिशत से भी ज्यादा है।

Share:

Next Post

काव्या को उसकी औकात दिखाएगी मालविका! अनुपमा बनाएगी अनुज से दूरी

Wed Jan 5 , 2022
नई दिल्ली: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर फेमस टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupama) में हर दिन कुछ ऐसा ट्विस्ट सामने आता जा रहा है कि चाहकर भी अनुज और अनुपमा यानी #MaAn एक दूसरे के नहीं हो पा रहे. कहानी में बीते दिनों में कुछ ऐसे मोड़ आए हैं कि अनुपमा अपने दिल की बात को […]