इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में संक्रमित मरीज़ो की संख्या दस हजार पार, कुल संख्या 10049, आज 245 और बढ़े

इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 245 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।आज कुल 3359 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए थे, जिनमें से 3089 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 10049 हो गई है। वही आज दिनांक तक कुल 344 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो चुकी है।

आज 60 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 6618 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है । साथ ही आज 17 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर  भेजा गया है । जिससे आज तक की कुल क्वारंटाइन व्यक्तियों की संख्या 5822 है।

Share:

Next Post

ONGC में 4182 पदों के लिए, ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं

Mon Aug 17 , 2020
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिस के 4182 पदों पर वैकेंसी निकाली है. ONGC में इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अब कुछ ही घंटों का समय बाकी है. दरअसल, ONGC Apprentice Recruitment के लिए आवेदन […]