चुनाव 2024 देश

बंगाल, मध्यप्रदेश में सबसे तेज मतदान

लोकसभा चुनाव… तीसरा चरण… 12 राज्य… 93 सीटें…
महाराष्ट्र में सूने पड़े मतदान केन्द्र

मंगलवार। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तीसरे चरण (Third stage) में आज कड़ी सुरक्षा के बीच 12 राज्यों की 93 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। पिछले दो चरणों मेें हुए कम मतदान (voting) के बाद चुनाव आयोग (election Commission) और सामाजिक संगठनों की सक्रियता का असर तीसरे चरण में नजर आ रहा है। महाराष्ट्र को छोड़ पहले 2 घंटे में शेष सभी राज्यों में तेज गति से मतदान हो रहा है। पश्चिम बंगाल (Bengal ) और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में जहां सर्वाधिक मतदान हुआ, वहीं अन्य राज्यों में भी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं।


दोपहर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए पहले 2 घंटे में मध्यप्रदेश और बंगाल में लगभग 15 फीसदी वोट पड़ चुके थे। वहीं असम, गुजरात, बिहार में 10 फीसदी, उत्तरप्रदेश में 11.13, छत्तीसगढ़ में 14, कर्नाटक में 9.45, गोवा में 12, गुजरात में लगभग 10 फीसदी मतदान हो चुका था। वहीं महाराष्ट्र में पहले 2 घंटे में मात्र 6.64 फीसदी मतदान हुआ। यहां पर अधिकांश क्षेत्रों में मतदान केंद्र सूने पड़े हुए थे।

बंगाल में हिंसा… कार्यकर्ता भिड़े
पिछले दो चरणों की तरह तीसरे चरण में भी पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा के समाचार मिले हैं। मुर्शिदाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी के घर देसी बम से हमला किया गया, वहीं जहांगीरपुर सीट पर एक मतदान केंद्र पर भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के समाचार मिले हैं।

देर से आंकड़े जारी करने पर विपक्ष नाराज
चुनाव आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत के आंकड़े देरी से जारी करने पर कांग्रेस ने नाराजगी व्यक्त की है। इस संबंध में खडग़े ने इंडिया के सभी सहयोगी दलों को पत्र लिखकर कहा कि वह चुनाव आयोग से शिकायत करें। नियमानुसार हर दो घंटे का आंकड़ा चंद मिनट में जारी करना चाहिए, लेकिन चुनाव आयोग आंकड़े जारी करने में देरी कर रहा है, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।

मुरैना-श्योपुर के प्रत्याशी नजरबंद…
अतिसंवेदनशील मुरैना, श्योपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। यहां कांग्रेस, बसपा और भाजपा तीनों के प्रत्याशियों को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक नजरबंद रखा जाएगा। साथ ही किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिले के हर थाने में प्रशासन ने बुलडोजर भी खड़ा कर रखा है। लगातार सुरक्षा बल इलाके में गश्त कर रहे हैं।

आगर-मालवा, मुरैना में बहिष्कार…
लोकसभा के तीसरे चरण में बुनियादी सुविधाओं से वंचित लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है। आगर-मालवा के 20 से अधिक गांवों में सिंचाई डेम की मांग पूरी नहीं होने के चलते लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। वहीं मुरैना के नुकुर गांव में आजादी के बाद से पानी, सडक़ और स्कूल की मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया।

शपथ… वोट डालेंगे तभी मायके जाएंगे
राजगढ़ में महिला मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। यहां मतदान से एक दिन पूर्व विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने शपथ ली कि वे वोट डालने के बाद ही मायके जाएंगी। दरअसल बच्चों की गर्मी की छुट्टी चल रही है। ऐसे में कई महिलाएं मायके जाती हैं। महिलाओं ने कहा कि जब तक वोट नहीं डालते हम मायके नहीं जाएंगे।

Share:

Next Post

सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में एक और शख्स गिरफ्तार

Tue May 7 , 2024
  नई दिल्ली. सलमान खान (Salman Khan) के घर पर अप्रैल में हुई फायरिंग (firing) ने आम जनता ही नहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी हिला कर रख दिया था. मुंबई पुलिस (Police) की क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच में जुटी हुई है. अब सलमान के घर पर हुई फायरिंग की जांच में एक बड़ा […]