इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में कुल संक्रमित मरीज़ो की संख्या 11408 हुई, आज 247 और बढ़े

इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 247 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।आज कुल 2591 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए थे, जिनमें से 2311 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 11408 हो गई है। वही आज दिनांक तक कुल 364 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो चुकी है।

आज 160 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 7874 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है । साथ ही आज 14 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर  भेजा गया है । जिससे आज तक की कुल क्वारंटाइन व्यक्तियों की संख्या 5970 है।

Share:

Next Post

पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज को भगोड़ा घोषित किया

Mon Aug 24 , 2020
लाहौर। पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को ”भगोड़ा” घोषित कर दिया है और उनके प्रत्यर्पण के लिये ब्रिटिश सरकार से संपर्क किया है। वह इलाज के लिये अभी लंदन में हैं। जवाबदेही एवं आंतरिक मामलों पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार शहजाद अकबर ने कहा कि मेडिकल आधार पर शरीफ की चार हफ्तों की […]