इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में कुल संक्रमित मरीज़ो की संख्या 12229 हुई, आज 198 और बढ़े

इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 198 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।आज कुल 2783 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए थे, जिनमें से 2551 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 12229 हो गई है। वही आज दिनांक तक कुल 379 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो चुकी है।

आज 120 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 8610 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है । साथ ही आज 21 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर  भेजा गया है । जिससे आज तक की कुल क्वारंटाइन व्यक्तियों की संख्या 6067 है।

Share:

Next Post

विधानसभा उपचुनाव : मध्य प्रदेश में सबसे पहले बीएसपी ने 8 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

Fri Aug 28 , 2020
भोपाल । मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में होने वाले विधानसभा उपचुनावों में बीएसपी ने सभी अन्‍य राजनीतिक पार्टियों को पीछे छोड़ते हुए अपने आठ प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए हैं. पार्टी ने भिण्‍ड, मुरैना, शिवपुरी और ग्वालियर जिले में चार सामान्य और चार अनुसूचित जाती की सुरक्षित सीटों के लिए प्रत्याशी उतार […]