विदेश

चीन के अलावा यूरोप और दक्षिण कोरिया में कोरोना मामलों में इजाफा, ड्रैगन संक्रमण रोकने में नाकाम


ब्रुसेल्स/बीजिंग। कई कोशिशों के बाद भी चीन अपने देश में बेकाबू हो रहे संक्रमण को रोक नहीं पा रहा है। यहां 26 शहरों की 21 करोड़ आबादी घरों में लॉकडाउन के तहत कैद है। उधर, यूरोपीय देशों और दक्षिण अफ्रीका में भी कोरोना संक्रमण एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है।

दक्षिण-पूर्वी एशिया और यूरोप के कुछ देशों में तो कोरोना के नए मामलों ने चिंता काफी बढ़ा दी है। दक्षिण कोरिया में रोजाना के मामले सर्वाधिक दर्ज हो रहे हैं। करीब 5 करोड़ की आबादी वाले इस देश में 1.73 करोड़ आबादी संक्रमित हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में कोरोना मामले 51 करोड़ और मौतें 62 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी हैं।


चीन में जहां पिछले 24 घंटों में 20 और मौतें हो चुकी हैं वहीं शंघाई के बाद बीजिंग में अब भी सख्ती जारी है। चीन के अलावा जर्मनी, इटली और फ्रांस में भी कोरोना मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अफ्रीका में भी हालात अच्छे नहीं हैं। जर्मनी में कोरोना के 2.47 करोड़ केस अब तक सामने आ चुके हैं वहीं फ्रांस में 181 नई मौतों की खबर है, जबकि 25,465 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

Share:

Next Post

दमोह में इस अधिकारी की फैमिली सालों से मना रही गाय का जन्मदिन

Wed May 4 , 2022
दमोह। cow’s birthday-वैसे तो आज के समय इंसान अपना जन्‍मदिन मनाने के लिए कई दिनों से तैयारियां शुरू कर देता है कि जिससे जन्‍मदिन धूमधान से मनाया जा सके, लेकिन आज के समय में इंसानों के साथ-साथ जानवरों का भी जन्‍मदिन मनाया जा रहा है। ऐसा ही नजारा मध्‍यप्रदेश के दमोह में देखने को मिला […]