देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 1013 नये प्रकरण, दो की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी (Corona cases increase once again) देखने को मिली है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,013 नये मामले सामने आए हैं, जबकि दो मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 33 हजार 490 और मृतकों की संख्या 10 हजार 713 हो गई है। वहीं, राज्य में आज 2,353 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। उक्त जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई।

बता दें कि एक दिन पहले राज्य में 59,390 सेम्पलों की जांच में 888 नये मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 1.4 फीसदी रही थी। अब नये मामले भले ही बढ़ गए, लेकिन संक्रमण की दर स्थिर रही।

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 68,926 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 1,013 पॉजिटिव और 67,913 निगेटिव पाए गए, जबकि 208 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 1.4 रहा। नये मरीजों में भोपाल के 261, इंदौर-74, जबलपुर-43, बालाघाट-25, छतरपुर-21, छिंदवाड़ा-20, देवास-22, धार-26, नर्मदापुरम-22, कटनी-20, नरसिंहपुर-37, रायसेन-32, सागर-31, सीहोर-25, सिवनी-40, शिवपुरी-23, विदिशा-21 के अलावा तीन जिलों में शून्य और शेष में 20 से कम नये संक्रमित मिले हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से दो मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में उज्जैन और विदिशा के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 10,713 हो गई है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 72 लाख 99 हजार 967 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,33,490 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 10,14,413 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 2,353 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 9,706 से घटकर 8,364 रह गई।

इधर, प्रदेश में 19 फरवरी को शाम छह बजे तक एक लाख 34 हजार 458 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 11 करोड़, 29 लाख, 98 हजार, 387 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कैट ने भारतीय बाजार को कुख्यात बताने पर अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि को लताड़ा

Sun Feb 20 , 2022
नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) ने यूएस ट्रेड रिप्रेजेन्टेटिव (यूएसटीआर) (US Trade Representative (USTR)) के तीन भारतीय बाजारों- मुंबई के हीरा पन्ना, दिल्ली का पालिका बाजार एवं टैंक रोड और कोलकाता स्थित किडरपुर को कुख्यात बताने पर गहरी नाराजगी जताई है। कैट ने उनकी रिपोर्ट को […]