खेल

Ind vs WI : तीसरा टी-20 मैच आज, क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

कोलकाता। भारत और वेस्टइंडीज (India and West Indies) के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच (Last match of T20 series) 20 फरवरी (रविवार) को खेला जाएगा। भारतीय टीम (Indian team) पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है और अब उनकी निगाहें क्लीन स्वीप पर टिकी हैं। दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम दौरे पर पहली जीत हासिल करके खुद को क्लीन स्वीप से बचाने की पूरी कोशिश करेगी।


दूसरा मैच समाप्त होते ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विराट कोहली और ऋषभ पंत को 10 दिन के बॉयो-बबल ब्रेक पर भेज दिया है। ये दोनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। कोहली और पंत लगातार बबल का हिस्सा थे और अब उन्हें यह जरूरी ब्रेक मिलने के बाद अंतिम मुकाबले में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद प्रबल हो गई है।

भारतीय टीम को आखिरी टी-20 में बदलाव करना पड़ेगा। कोहली और पंत के उपलब्ध नहीं होने कारण श्रेयस अय्यर और रुतुराज गायकवाड़ को टीम में लाया जा सकता है। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को भी आराम दिया जा सकता है। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव की टीम में वापसी कराई जा सकती है।

संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), गायकवाड़, किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार, अय्यर, वेंकटेश, शार्दुल, कुलदीप, हर्षल, बिश्नोई और आवेश।

जीत के साथ दौरा समाप्त करना चाहेगी वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की टीम को भारत दौरे पर पहली जीत की तलाश है। वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद वे अब टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बचना चाहेंगे। कैरेबियन टीम ने पिछले मुकाबले में अच्छी फाइट दिखाई थी, लेकिन करीब पहुंचकर जीत नहीं सके थे। वे अपनी टीम में कुछ खास बदलाव नहीं करना चाहेंगे।

संभावित एकादश: मेयर्स, किंग, पूरन (विकेटकीपर), पोलार्ड (कप्तान), पॉवेल, होल्डर, स्मिथ, चेज, होसैन, शेफर्ड और कोट्रेल।

Share:

Next Post

मप्र में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 1013 नये प्रकरण, दो की मौत

Sun Feb 20 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी (Corona cases increase once again) देखने को मिली है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,013 नये मामले सामने आए हैं, जबकि दो मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 33 हजार 490 […]