नई दिल्ली(New Delhi) । देशभर में इन दिनों एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस (H3N2 influenza virus) और एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के अस्पतालों में भी सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार (cold, cough, cold and fever) के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि, अभी किसी को अस्पताल में भर्ती करने की नौबत नहीं आ रही है। तीन से पांच दिन में बीमारियां ठीक हो रही हैं, लेकिन कुछ परेशानियां लंबे तक समय तक रोगियों को परेशान कर रही हैं।
मौसम परिवर्तन (weather change) के साथ बीमारियां भी लोगों को परेशान कर रही हैं। कभी तेज धूप रहती है तो कभी तापमान में गिरावट आ जाती है। इसका असर लोगों पर पड़ रहा है।
राम मनोहर लोहिया अस्पताल के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर ने बताया कि बीते कुछ दिनों में खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों में 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। खांसी के लक्षण लंबे समय तक देखे जा रहे हैं। इस समय लोगों को वायरल बुखार अधिक हो रहा है, जो दो दिन से अधिक समय तक बना रहता है। इस तरह के मरीज ओपीडी में ज्यादा सामने आ रहे हैं।
लंबे समय तक जीवित रहता है संक्रमण : डॉ. के मुताबिक, अभी जिस तरह का मौसम है उससे संक्रमण के लंबे तक जीवित रहने की आशंका बन जाती है। इस कारण लोग जुकाम, खांसी और वायरल बुखार की चपेट में ज्यादा आ रहे हैं।
बुखार वाले मरीजों की अस्पताल में स्क्रीनिंग होगी
दिल्ली में बढ़ते कोविड को लेकर बुखार वाले मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही कोविड-19, इंफ्लुएंजा, स्वाइन फ्लू सहित दूसरे संक्रमण की निगरानी और जांच को लेकर कदम उचित उठाने को लेकर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने अस्पतालों, सभी जिला अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वहीं दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने भी कोविड-19 को लेकर सभी अस्पतालों को एडवाइजरी जारी की है।
इसके तहत बुखार वाले मरीजों की स्क्रीनिंग को सुनिश्चित किया जाए। कोविड संदिग्ध मरीज की कोविड जांच करें। अस्पताल आवश्यक दवाओं और जरूरी पीपीई किट, मास्क, दस्ताने, सैनेटाइजर, तरल साबुन और पल्स ऑक्सीमीटर का पर्याप्त स्टॉक रखें। वेंटिलेटर और दूसरे उपकरणों को चालू अवस्था में रखें। सभी अस्पताल ऑक्सीजन की आपूर्ति बनाएं और पीएसए ऑक्सीजन प्लांट को परिचालन स्थिति में रखें।
केंद्र ने कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर राज्यों को किया अलर्ट
बता दें कि, देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘एक्सबीबी 1.16’ के 344 मामले सामने आए हैं। संक्रमण से निपटने के लिए केंद्र ने राज्यों को अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। देश में कोविड संबंधी तैयारियों को परखने के लिए एक और मॉक ड्रिल की जाएगी। केंद्र द्वारा राज्यों से बात कर जल्द ही इसकी तिथि घोषित की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved