देश

Delhi Corona : दिल्ली में 1000 से कम हुए कोरोना केस, 24 घंटे में 900 मामले

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के करीब 900 नए मामले सामने आए हैं। अगर नए मामलों की संख्या में गिरावट जारी रहती है तो शहर में ज्यादा गतिविधियों को मंजूरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरे लहर में पहली बार ऐसा हुआ है, जब एक दिन में कोरोना के नए मामले 1000 से नीचे आए हैं।

हालांकि दिल्ली सरकार की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी में कोरोना के 956 नए मामले आए हैं। वहीं संक्रमण दर 1.19 पर पहुंच गई। इस अवधि में कुल 122 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राजधानी में अब कोरोना के ऐक्टिव केस की संख्या 13035 हो गई है।

केजरीवाल ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार से धीरे-धीरे लॉकडाउन खत्म करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और यहां एक सप्ताह के लिए निर्माण गतिविधियों और फैक्टरियों को खोले जाने की इजाजत दी गई है। संक्रमण की दूसरी लहर से बेहद प्रभावित दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया करीब छह सप्ताह से ज्यादा समय से लागू लॉकडाउन के बाद हो रही है।


केजरीवाल ने एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘दिल्ली में पिछले 24 घंटे में करीब 900 मामले सामने आए हैं। संक्रमण के नए मामलों की संख्या 1,000 से नीचे है और संक्रमण दर में कमी आई है इसलिए हम ज्यादा गतिविधियों को शुरू करेंगे। हम चाहते हैं कि आर्थिक गतिविधियां पटरी पर लौट आए।’’

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इस केंद्र पर लोग अपनी कार या मोटरसाइकिल से आ सकते हैं। लोग पैदल चलकर भी आ रहे हैं। जैसे ही हमें 18-44 उम्र समूह के लोगों के लिए टीके की आपूर्ति होती है, यह व्यवस्था उनके लिए भी शुरू हो जाएगी। दिल्ली सरकार ने तत्काल आधार पर कोविड-19 टीके की खरीद के लिए वैश्विक स्तर पर रुचि पत्र (EoI) जारी किया है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने वैश्विक स्तर पर निविदा डाली है और उम्मीद करते हैं कि कुछ कंपनियां आएंगी। विभिन्न सरकारों ने वैश्विक निविदा निकाली है लेकिन इसके परिणाम बहुत अच्छे नहीं हैं। अगर कुछ कंपनियां हमसे संपर्क करती हैं तो यह अच्छा होगा। लेकिन मेरी समझ है कि दुनिया की कंपनियां टीकों की खरीद के लिए केंद्र सरकार से बात करना चाहती हैं।’’

Share:

Next Post

इस बैंक ने लॉन्च की 3 स्कीम, कोरोना काल में कम ब्याज दर पर मिलेगा पैसा

Sat May 29 , 2021
नई दिल्ली। केनरा बैंक (Canara Bank) ने कोरोनाकाल में महामारी से लड़ाई के तहत तीन लोन स्कीम (Loan Scheme) की घोषणा की है। इसके तहत बैंक लोगों को हेल्थकेयर क्रेडिट (Healthcare Credit), बिजनेस और पर्सनल लोन (Personal Loan) ऑफर करेगा। केनरा बैंक के मुताबिक, रियायती ब्याज दर पर दिए जाने वाले इस लोन की अवधि […]