देश मध्‍यप्रदेश

MP: 10 मार्च तक बढ़ी फसलों के पंजीयन की तारीख, मिली 15 दिन की और मोहलत

भोपाल (Bhopal)। मप्र में चुनावी साल (MP Assembly Election 2023) में किसानों के लिए शिवराज सरकार (Shivraj Government) की तरफ से लगातार खुशखबरी आ रही है. कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने ऐलान किया है कि अब 10 मार्च तक फसलों का पंजीयन (registration of crops) किया जाएगा. कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि गेहूं, चना, सरसों, के पंजीयन की तारीख 25 फरवरी तय की गई थी. मध्यप्रदेश में विवाह समारोह और अन्य व्यवस्तताओं की वजह से ज्यादातर किसानों का पंजीयन नहीं हो सका है. इसी वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के निर्देश पर पंजीयन की तारीख 10 मार्च तक बढ़ा दी गई है।


किसानों को 15 दिन का वक्त पंजीयन के लिए मिला
अब किसानों को और 15 दिन का वक्त पंजीयन के लिए मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार राई की फसल का भी पंजीयन करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. कृषि मंत्री के मुताबिक कई किसान पंजीयन कराते समय गलत फसल की जानकारी अंकित कर देते थे. फसलों के पंजीयन को सुधारने का भी मौका शिवराज सरकार की तरफ से दिया जा रहा है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने मीडिया से चर्चा में खुद को पहले किसान माना।

कृषि मंत्री ने शिवराज सरकार को बताया संवेदनशील
उन्होंने कहा कि किसान के बाद कृषि मंत्री हूं. कमल पटेल ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को पहले किसान बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का नंबर दूसरा है. इस वजह से शिवराज सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है. किसानों की परेशानी को देखते हुए पंजीयन की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि किसानों को तनिक भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार आपके साथ हर पल खड़ी है. कृषि मंत्री ने किसानों से पंजीयन जरूर करवाने की अपील की. शिवराज सरकार के फैसले से किसानों को बड़ी राहत मिली है।

Share:

Next Post

कोच्चि से दिल्ली जा रहे विमान की भोपाल में आपात लैंडिग, यात्री की बिगड़ गई थी तबियत

Sat Feb 25 , 2023
भोपाल (Bhopal)। कोच्चि से दिल्ली (kochi to delhi) जा रही इंडिगो की फ्लाइट (Indigo Flight) को मेडिकल इमरजेंसी (medical emergency) के चलते भोपाल डायवर्ट (diverted to bhopal ) करना पड़ा. भोपाल में विमान की लैंडिंग के बाद तुरंत यात्री को उतारा गया और उसे नजदीकी अस्पताल में सुरक्षित पहुंचाया गया। एयरलाइंस ने शुक्रवार को एक […]