बड़ी खबर विदेश

पंजशीर में तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस में भारी भिड़ंत, पुल उड़ाकर रास्ता बंद करने की कोशिश

काबुल। 15 अगस्त को तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) पर अपनी हुकूमत कायम कर ली थी तभी से तालिबान (Taliban) दुनिया के सामने शांति से अफगानिस्तान (Afghanistan) में सरकार (Government) बनाने और उसके संचालन का दावा कर रहा है। वही वह पंजशीर में नॉर्दर्न एलायंस (Airline)के कारण वह अपनी हुकूमत नहीं जमा पाया ओर लगातार अपने के लड़ाकों द्वारा पंजशीर इलाके में घुसपैठ की कोशिश किये जा रहा है।

स्थानीय पत्रकार (local journalist) नातिक मालिकज़ादा द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक, अफगानिस्तान (Afghanistan)  के पंजशीर के एंट्रेंस पर गुलबहार इलाके में तालिबान लड़ाकों (Taliban fighters)  और नॉर्दर्न एलायंस (Airline) के लड़ाकों के बीच मुठभेड़ हुई है। इतना ही नहीं तालिबान द्वारा यहां पर एक पुल उड़ाने की भी खबर है।


सोमवार रात को भी तालिबान (Taliban)  और नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों के बीच गोलीबारी हुई थी, तब करीब 7-8 तालिबानी लड़ाकों के मार गिराया गया था। बता दें कि पंजशीर अभी भी तालिबान के कब्जे से दूर है, यहां पर नॉर्दर्न एलायंस अहमद मसूद की अगुवाई में तालिबान के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।

अहमद मसूद के प्रवक्ता फहीम दश्ती द्वारा भी तालिबान के साथ हुई लड़ाई की पुष्टि की गई थी। सोमवार की रात को पंजशीर में तालिबान ने हमला किया था और घुसपैठ की कोशिश की गई थी लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली थी। तालिबान पहले ही पंजशीर इलाके में इंटरनेट बंद कर चुका है। हालांकि, बाद में उन्हें खोल दिया गया था।

तालिबान द्वारा 31 अगस्त की समय सीमा देने के बाद 30 अगस्त को अमेरिका की सेना ने काबुल एयरपोर्ट को छोड़ दिया था। अब अफगानिस्तान पर पंजशीर को छोड़ पूरी तरह से तालिबान का राज है। तालिबान द्वारा जल्द ही अफगानिस्तान में नई सरकार बनाई जाएगी। तालिबान के बड़े नेता कंधार में मौजूद हैं, जो जल्द ही काबुल का रुख कर सकते हैं। जिसके बाद सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

Share:

Next Post

Amitabh Bacchan शुरू करेंगे यह नया डिजिटल बिजनेस!

Wed Sep 1 , 2021
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस समय एक बार फिर कौन बनेगा करोड़पति शो का संचालन कर रहे हैं और उसमें बैंकों के विज्ञापन देकर आम लोगों को सबसे ज्‍यादा जागरूक कर रहे हैं। मीडिया खबरों के अनुसार अब अब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बैंक ग्राहकों के बीच डिजिटल बैंकिंग (Digital Banking) को […]