बड़ी खबर

दिल्ली में स्थिर होने लगे कोरोना केस, जल्द हटेंगी पाबंदियां – सत्येंद्र जैन


नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने कहा है कि दिल्ली में स्थिर होने लगे है कोरोना केस (Corona cases started Stabilizing), जल्द हटेंगी पाबंदियां (Restrictions will be Removed Soon) । देश की राजधानी में अब अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने की संख्या नहीं बढ़ रही है। इससे मालूम पड़ता है कि मामलों में जल्दी ही गिरावट आएगी।


दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुंबई में कोविड-19 के मामलों में कमी देखी जा रही है। यह ट्रेंड जल्द ही दिल्ली में भी देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की पॉजिटिविटी रेट यह निर्धारित नहीं कर सकती है कि इसके मामले अपने चरम पर हैं या नहीं। जैन ने कहा कि अगर 2-3 दिनों में कोविड के मामले कम होते हैं, तो दिल्ली में लगाए गये प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में लगभग 25,000 मामले आने की संभावना है।

भारत में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। बुधवार को कोरोना वायरस के 1,94,720 नए मामले आए। इस दौरान देशभर में 442 लोगों की कोरोना से मौत हुई है,वहीं दिल्ली और मुंबई में कोरोना वायरस का कहर अधिक देखा जा रहा है। फिलहाल दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि देश की राजधानी में अब अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने की संख्या नहीं बढ़ रही है।

सत्येंद्र जैन ने कहा कि “मंगलवार को हमारे यहां 12,400 बेड खाली थे और 2200 बेड भरे थे। पिछले 3-4 दिन से अस्पतालों में कोरोना मरीजों के भर्ती होने की संख्या बढ़ नहीं रही है। इससे मालूम पड़ता है कि मामलों में जल्दी ही गिरावट आएगी। उन्होंने कहा कि लगता है कि दिल्ली में कोविड के मामले स्थिर हो गए हैं।सत्येंद्र जैन ने कहा, “दिल्ली में कई दिनों से लगातार 20,000 से ज़्यादा मामले आ रहे हैं, लेकिन दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 25% के आसपास आकर रूक गया है, ये अच्छा संकेत है। मौतें कोमोरबिडिटी की वजह से हो रही   हैं।”
बता दें कि दिल्ली में बीते मंगलवार को 21,259 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए थे और पॉजिटिविटी रेट 25.65% पाया गया। वहीं यह दर 5 मई के बाद यह सबसे ज्यादा पाई गई। इसके अलावा मंगलवार को दिल्ली में 23 मरीजों की मौत हुई जो 16 जून के बाद सबसे अधिक   है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 157.13 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 16.50 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है।

Share:

Next Post

अभी तक सीटों की शेयरिंग के मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं ओम प्रकाश राजभर

Wed Jan 12 , 2022
लखनऊ । सपा (SP) के साथ गठबंधन कर चुके सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) नेता ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) अभी तक सीटों की शेयरिंग के मामले (Matter of Seat Sharing) पर चुप्पी साधे हुए हैं (Remained Silent) । बीजेपी के कई मंत्रियों के संपर्क में होने का दावा करने वाले राजभर, खुद अपने […]