देश

100 से अधिक साधु-संतों में कोरोना की पुष्टि


अर्धकुंभ को लेकर साधु संत चिंतित हुए
प्रयागराज। मकर संक्रांति से उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले अर्धकुंभ मेले से पहले कई साधु-संतों के कोरोना संक्रमित होने के बाद लगभग सभी अखाड़ों के साधुओं ने इस पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। कोरोना को देखते हुए विभिन्न अखाड़ों के प्रमुखों ने साधु-संतों के लिए गाइड लाइन तय की है। यहां पिछले दिनों जांच में 100 से अधिक साधु-संतों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। उधर अद्र्धकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ की आशंका के चलते भी प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
दो दर्जन के करीब पुलिसकर्मी संक्रमित
आस्था के इस मेले में अब तक दो दर्जन के करीब पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। ये आंकड़ा तब है जब अभी यहां गिनती के ही पुलिस वाले ड्यूटी के लिए आए हैं। मेला क्षेत्र में लगातार पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने से हडक़ंप मचा हुआ है। मेला प्रशासन से लेकर सरकार तक इसे लेकर न सिर्फ फिक्रमंद हैं, बल्कि नए सिरे से रणनीति भी बनाई जाने लगी है।
श्रद्धालुओं से पहले कोरोना ने दी दस्तक
आस्था के इस मेले में अभी आम श्रद्धालुओं के लिए कोविड की जांच शुरू नहीं की जा सकी है। जानकार इसे और भी खतरनाक मान रहे हैं। उनका कहना है कि जब मेले में कुछ संक्रमित लोग पहुंच ही जाएंगे, उसके बाद इंतजाम करने का कोई फायदा नहीं होगा। बेहतर होता कि पहले से ही पूरे मेला क्षेत्र को बैरीकेड कर जांच करा चुके लोगों को ही एंट्री दी जाती। विपक्षी पार्टियों ने भी मेले में पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने के बाद सरकारी अमले की सक्रियता और संजीदगी पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

Share:

Next Post

भारत ने फिर दिखाई दरियादिली, Ladakh से पकड़े गए Chinese सैनिक को छोड़ा

Mon Jan 11 , 2021
नई दिल्ली। भारत ने लद्दाख में पकड़े गए चीनी सैनिक (Chinese Soldier) को सोमवार (11 जनवरी) सुबह 10 बजे चीनी अधिकारियों को सौंप दिया। पूर्वी लद्दाख (Ladakh) में चीन और भारत के बीच चल रहे गतिरोध के बीच 8 जनवरी को भारतीय सेना ने पैंगोंग झील के दक्षिण के इलाके से एक चीनी सैनिक को […]