देश

दो धर्मों के बीच दुश्मनी बढ़ाने का आरोप, तमिलनाडु BJP चीफ पर केस दर्ज

नई दिल्ली: तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई के खिलाफ धार्मिक शत्रुता को बढ़ावा देने के लिए मामला दर्ज किया गया है. अन्नामलाई के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने दो समूहों के बीच धार्मिक दुश्मनी बढ़ाई है. धर्मपुरी पुलिस ने दो समूहों के बीच धार्मिक शत्रुता को बढ़ावा देने के आरोप में अन्नामलाई के खिलाफ धर्मपुरी जिले के बोम्मिड़ी पुलिस स्टेशन में धारा 153 (ए), 504, 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया है.

8 जनवरी को के अन्नामलाई ने अपने समर्थकों के साथ राज्य में रैली निकाली थी. इसी बीच वो बोम्मिडी में सेंट लूर्डेस चर्च में मदर मैरी की प्रतिमा पर हार पहनाने पहुंचे थे. लेकिन वहां मौजूद युवाओं ने चर्च में उनके प्रवेश पर आपत्ति जताई थी. उन युवाओं का कहना था कि मणिपुर में ईसाई समुदाय के लोगों की हत्याएं की जा रही हैं.


हालाकिं इस दौरान अन्नामलाई ने युवाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन हंगामे की स्थिति बन गई और विवाद बढ़ गया. अन्नामलाई ने ईसाई युवाओं से कहा कि क्या चर्च उनके नाम पर है और अगर वह 10 हजार लोगों को इकट्ठा करके धरना देंगे तो वे क्या करेंगे.

के अन्नामलाई और युवाओं के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक ईसाई युवक अन्नामलाई से कह रहा है, ”हमारे जैसे ईसाई लोग मणिपुर में मारे जा रहे हैं.”

इस पूरे मामले पर पी. पल्लीपट्टी के रहने वाले 28 साल के कार्तिक नाम के शख्स ने बीजेपी अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत की थी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अन्नामलाई पर केस दर्ज किया है.

Share:

Next Post

महाराष्ट्र में BJP लाएगी राउत-आदित्य के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

Thu Jan 11 , 2024
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में शिवसेना विधायकों की अयोग्यता ठहराए जाने को लेकर दायर की गईं याचिकाएं विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने खारिज कर दीं, जिसके बाद से सूबे का सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कहा है कि शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत और आदित्य ठाकरे के खिलाफ […]