उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

कोरोना काल में शिक्षिका ने अपने खर्च से बनाया विद्यालय को स्मार्ट

मंदसौर। मन में अगर कुछ करने का जज्बा हो तो किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आती है,चाहे वो किसी भी सेवा के क्षेत्र में हो। ऐसा ही कुछ अनूठा कार्य मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील की गरनाई माध्यमिक विद्यालय की आदर्श शिक्षिका ललिता सिसोदिया ने कर दिखाया है।
उन्होंने अपने शाला के बच्चों को बैठने के लिए एक अनोखे प्रकार का फर्नीचर क्रय किया है जिसमें बैठने तथा लिखने सहित दोनों प्रकार की सुविधा उपलब्ध होगी,इस प्रकार का अनोखा फर्नीचर गरनाई स्कूल के अलावा जिले में कहीं देखने को नहीं मिलेगा यह फर्नीचर बहुत महंगा है जो कि स्वयं शिक्षिका ने निजी खर्च कर कर मंगवाया है। अभी वर्तमान में कोरोना जैसी महामारी चल रही है जैसे ही यह महामारी समाप्त होगी और जब शाला का संचालन होने लगेगा तो इस विशेष प्रकार के फर्नीचर को देखा जा सकेगा।

विगत वर्षों से आज तक श्रीमती ललिता सिसोदिया के द्वारा अपनी शाला मे लाखों रुपए का काम करवा दिया है । आपने अपनी शाला को सीसीटीवी कैमरे युक्त फर्नीचर युक्त रंग रोगन युक्त बाउंड्री वॉल सहित कई प्रकार के हजारों रुपए के काम स्वंय निजी खर्च से करवा दिए हैं, वही शिक्षिका द्वारा कोराना जैसी बीमारी के चलते विगत तीन माह से बंद स्कूल को आज पूरी तरह से साफ सफाई करते हुए पूरी शाला को पानी से धुलवाकर सैनिटाइजर करवा दिया है,ताकि जैसे ही शासन से आदेश प्राप्त होते ही छात्राओं को बिठाते हुए पढ़ाई प्रारम्भ करा दी जाएगी।

Share:

Next Post

अफगानिस्तानः हवाई हमले में 15 तालिबानी आंतकवादियों की मौत

Wed Jul 15 , 2020
नई दिल्ली। अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में वायु सेना द्वारा किए गए हवाई हमले में 15 तालिबानी आंतकवादी ढेर हो गए हैं। साथ ही 10 घायल भी हो गए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। कंधार पुलिस के प्रवक्ता जमाल नासिर बाराकजाई ने बताया कि तालिबानी आंतकवादियों ने मंगलवार देर रात मैवंद जिले […]