देश

बाबा रामदेव के पतंजलि में कोरोना का विस्‍फोट, 83 लोग संक्रमित मिले

हरिद्वार। उत्तराखंड(Uttrakhand) में कोरोना(Corona Cases) के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच खबर है कि योगगुरु बाबा रामदेव (Yog Guru Baba Ramdev) के हरिद्वार (Haridwar) स्थित विभिन्न संस्थानों में भी कोरोना का संक्रमण (Corona Virus) फैल गया है. अबतक विभिन्न संस्थानों में कोरोना संक्रमण के 83 केस मिल(83 Positive) चुके हैं. हालांकि, दावा किया गया है कि बाबा रामदेव के संस्थानों में कोई भी पॉजिटिव केस नहीं है, क्योंकि बाहर ही सबकी टेस्टिंग की जाती है और संक्रमित लोगों को अंदर एंट्री नहीं दी जाती है.
बताया जा रहा है कि योगगुरु बाबा रामदेव के पतंजलि (Patanjali) में 46, योगग्राम(Yoggram) में 28 और आचार्यकुलम (Acharyakulam) में 9 कोरोना संक्रमित(Corona Positive) मिले हैं. कोरोना संक्रमित मिलने के बाद तीनों संस्थानों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम किया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर बाबा रामदेव की भी कोरोना जांच हो सकती है.



हरिद्वार के सीएमओ बाबा रामदेव से जांच के लिए आग्रह कर सकते हैं. उधर, तिजारावाला (@tijarawala) ट्विटर हैंडल के जरिए दावा किया गया कि मीडिया में चल रही बाबा रामदेव के संस्थानों में कोरोना संक्रमण फैलने की खबरें असत्य हैं.
इन संस्थानों में मरीजों की आवश्यक कोरोना टेस्टिंग के लिए सेंटर है. जो लोग कोविड पॉजिटिव पाए जाते हैं, उन्हें संस्थान में प्रवेश नहीं दिया जाता. योगग्राम, निरामयम, आचार्यकुलम, पतंजलि आदि संस्थानों में कोई पॉजिटिव नहीं है.
गौरतलब है कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर कई कदम उठाए जा रहे हैं. अब संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने 3 टीमें तैयार की हैं, जो उनको ट्रेस कर रही हैं. इनका डेटा तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को दिया जाएगा. वहीं, कुंभ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कई साधु व पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Share:

Next Post

आईपीएल: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से दी करारी हार

Fri Apr 23 , 2021
  नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने देवदत्त पडिकल के नाबाद 101 रन और कप्तान विराट कोहली के नाबाद 72 रन की शानदार बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से करारी हार दी. आरसीबी की इस सीजन में यह लगातार चौथी जीत है. टीम को अब तक एक भी हार नहीं […]