बड़ी खबर

कोरोना: दिल्ली में आंकड़ा 4 लाख के करीब, लगातार चौथे दिन मिले 5000 मरीज


नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 81 लाख 37 हजार के पार पहुंच गया है। एक तरफ जहां देश में एक्टिव मामलों में कमी आई है तो वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक 1,21,641 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 74 लाख से अधिक मरीज कोरोना महामारी (Covid-19) से जंग जीत कर ठीक हो चुके हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 5,062 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 3.86 लाख को पार कर गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोरोना मरीजों के संक्रमित होने की दर बढ़कर 11.42 प्रतिशत हो गई है।

बता दें कि लगातार चौथे दिन दिल्ली में एक दिन में पांच हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। दिल्ली में एक दिन में सर्वाधिक 5,891 मामले शुक्रवार को सामने आये थे। वहीं, गुरुवार यानी 29 अक्टूबर को दिल्ली में कोरोना के 5,739 नए मामले सामने आए थे। इससे पहले बुधवार यानी 28 अक्टूबर को कोरोना के 5,673 मामले सामने आए थे।

इन 10 राज्यों में सबसे कम कोरोना मरीजों की गई जान
देश का महाराष्ट्र राज्य कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। वहीं, मिजोरम एक ऐसा राज्य है जहां कोरोना से अभी तक सिर्फ एक ही मौत की पुष्टि हुई है। जबकि बाकी 9 राज्यों में भी कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 500 से नीचे है।

Share:

Next Post

पाकिस्तान: अयाज सादिक को देशद्रोही घोषित करने की तैयारी, बताया था सच

Sun Nov 1 , 2020
इस्लामाबाद।इंडियन एयरफोर्स के ऑफिसर विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी का सच बताने वाले पाकिस्तानी नेता अयाज सादिक के पीछे इमरान खान सरकार हाथ धोकर पड़ गई है। पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक के खिलाफ अब देशद्रोह का केस चलाने की तैयारी हो रही है। पहले तो इमरान सरकार में सूचना […]