बड़ी खबर

कश्मीर मुठभेड़ में मारे गए 6 आतंकवादियों में से 2 पाकिस्तानी


श्रीनगर । कश्मीर (Kashmir) में दो अलग-अलग मुठभेड़ों (Gunfights) में दो पाकिस्तानी नागरिकों (Two Pakistanis) सहित छह आतंकवादी (6 terrorists) मारे गए (Killed) । अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने यह भी बताया कि सभी छह आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह से संबंधित हैं।


जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाले से अधिक जानकारी देते हुए ट्वीट किया, “दो अलग-अलग मुठभेड़ों में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जेईएम के छह आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों में से चार की पहचान अब तक 2 पाकिस्तानी और 2 स्थानीय आतंकवादी के रूप में की गई है। अन्य दो आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। यह हमारे लिए एक बड़ी सफलता है।”

दोनों मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर में हुई है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के शाहाबाद दूरू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। अन्य तीन जेईएम आतंकवादी दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के मिरहमा इलाके में मारे गए।

Share:

Next Post

बाजार में लॉन्च हुई कोरोना की दवा Molnupiravir, जानिए कीमत और कैसे मिलेगी ये गोली

Thu Dec 30 , 2021
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की दवा Molnupiravir आज से भारतीय खुदरा दवा बाजार में लॉन्च हो गई है. आपको बता दें कि सरकार ने हाल ही में इस दवा को मंजूरी दी थी. दवा की कीमत इस दवा के दाम यानी कीमत की बात करें तो Molnupiravir का एक कैप्सूल (Capsule) आपको मेडिकल स्टोर […]