विदेश

कोरोना की चपेट में आ चुके है दुनियाभर 25.93 करोड़ लोग, अमेरिका सबसे प्रभावित

वॉशिंगटन। साल 2019 में चीन (China) से शुरू हुई कोरोना वायरस महामारी (Corona virus Pandemic) ने बहुत तेजी से पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. जॉन्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी(Johns Hopkins University) के अनुसार, दुनिया में कोविड-19 का केसलोड (Corona virus Caseload of the World) अब 25 करोड़ 93 लाख 80 हजार 413 पहुंच चुका है. दुनियाभर में इस महामारी (Pandemic) से अब तक 51 लाख 73 हजार 924 लोगों की मौतें हो गई हैं. दुनिया में अब तक 7,486,985,605 लोगों का वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) हो चुका है.
यूनिवर्सिटी के सेंटर फार सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के मुताबिक, अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. यहां अब तक 48 लाख 90 हजार 894 मामले और 7 लाख 75 हजार 369 मौतें दर्ज हुई हैं. संक्रमण के मामले में भारत 3 करोड़ 45 लाख 35 हजार 763 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है. यहां 4 लाख 66 हजार 584 मौतें हो चुकी हैं. इसके बाद ब्राजील (22,043,112 संक्रमण के मामले और 613,339 मौतों के साथ) का स्थान है.



50 लाख से अधिक मामलों वाले देश
CSSE के अनुसार, 50 लाख से अधिक मामलों वाले सबसे प्रभावित देश- यूके (10,028,639), रूस (9,270,885), तुर्की (8,654,142), फ्रांस (7,586,146), ईरान (6,092,822), जर्मनी (5,547,311), अर्जेंटीना (5,319,867), स्पेन (5,111,842) और कोलंबिया (5,055,253) हैं.

इन देशों में हुई एक लाख से ज्यादा मौतें
जिन देशों में 100,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है, उनमें- मेक्सिको (292,850), रूस (262,733), पेरू (200,931), यूके (144,728), इंडोनेशिया (143,766), इटली (133,415), ईरान (129,280), कोलंबिया (128,236) फ्रांस (119,686) और अर्जेंटीना (116,458) हैं.

US में बच्चों पर कोरोना की गहरी मार
अमेरिका में बच्चों पर भी कोरोना वायरस की गहरी मार पड़ी है. यूएस में महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक 60 लाख से ज्यादा बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मौजूदा समय में भी हर हफ्ते बड़ी संख्या में बच्चे संक्रमित हो रहे हैं. साथ ही यहां 5-11 साल के 70% बच्चों को हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा. इनमें से कई की हालत काफी गंभीर हो गई थी.

नए वेरिएंट से दहशत
इस बीच कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर दक्षिण अफ्रीका से डराने वाली खबर सामने आई है. देश के वायरोलॉजिस्ट ट्यूलियो डी ओलिवेरा ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि दक्षिण अफ्रीका में मल्टीपल म्यूटेशन वाला कोविड वेरिएंट सामने आया है. वैज्ञानिकों ने इसे B.1.1.529 नाम दिया है. इसे वेरिएंट ऑफ कंसर्न बताया गया है. साथ ही WHO की इमरजेंसी मीटिंग बुलाने की मांग की गई है.

Share:

Next Post

इंजीनियर का कमाल, पेट्रोल से सस्ता है शैवाल से बना बायोफ्यूल

Fri Nov 26 , 2021
रांची। हमारे देश में इंजीनियर्स (Engineers) क्‍या कर सकते हैं यह किसी से छिपा नहीं है, हालांकि लोग आज भी सोशल मीडिया पर इंजीनियर्स (Engineers on social media) को लेकर आये दिन ये जोक्स और पोस्ट शेयर होते हैं। और इन्हें पढ़कर हम भी अपने इंजीनियर दोस्त या कजिन को टैग करना नहीं भूलते हैं. […]