बड़ी खबर

एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 29429 मरीज, देश में अब तक 9.36 लाख केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 36 हजार 181 हो गई है। मंगलवार को देश में 29 हजार 429 नए केस बढ़े और 582 मरीजों की जान गई। ये एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा आंकड़े हैं। इसके पहले 13 जुलाई को सबसे ज्यादा 28 हजार 178 नए केस बढ़े थे। इस बीच राहत की बात ये भी है कि 20 हजार 968 मरीज ठीक भी हुए। ये भी एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों का सबसे ज्यादा आंकड़ा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना के अभी 3 लाख 19 हजार 840 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 24 हजार 309 मरीजों की जान गई है। राहत की बात ये है कि अब तक 5 लाख 92 हजार 31 मरीज रिकवर हो चुके हैं।

Share:

Next Post

विद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी' का टीजर हुआ रिलीज, आज आएगा ट्रेलर

Wed Jul 15 , 2020
विद्या बालन की फिल्म ‘शकुंतला देवी’ का टीजर मंगलवार को जारी हुआ। निर्माताओं ने मंगलवार को टीजर के साथ ट्रेलर रिलीज डेट की घोषणा की है। फिल्म शकुंतला देवी का ट्रेलर 15 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। टीजर में फिल्म के पोस्टर को दिखाया गया है। टीजर में विद्या कहती है कि वैसे गणित में […]