विदेश

अर्जेंटीना में कोरोना के कारण पचास हजार लोगों की मौत


ब्यूनस आयर्स । दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से अबतक करीब पचास हजार लोगों की मौत हो गई है तथा कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बीस लाख के करीब पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 8374 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 19,70,009 हो गई है जबकि इस दौरान कोरोना से 285 लोगों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 48,985 पर पहुंच गया है।



अर्जेंटीना का ब्यूनस आयर्स क्षेत्र कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है जहां पिछले वर्ष मार्च से लेकर अबतक 822,037 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है। कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए अर्जेंटीना सरकार ने अनिवासी विदेशियों के लिए देश की सीमा को 28 फरवरी तक बंद रखने का भी निर्णय लिया है।

Share:

Next Post

रांची से दिल्ली जा रही Rajdhani Express में लगी आग, इंजीनियरों ने किया आग को काबू

Sun Feb 7 , 2021
रांची । रांची से नई दिल्ली (Ranchi to Delhi) जा रही राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) के यात्रियों की अचानक तब सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई, जब उन्हें ट्रेन में आग लगने की बात पता चली। आग पीछे से चौथे वैगन में लगी थी। ट्रेन नंबर 02241 (Train number 02241) जब गंगा घाट रेलवे स्टेशन से गुजर […]