देश बड़ी खबर

भारत में कोरोना संक्रमित एक्टिव मामले 1 एक 48 हजार 609

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 11,831 नये मामले सामने आये हालांकि स्वास्थ होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक रहने से सक्रिय मामलों में गिरावट रही। इस बीच देश में अब तक 58 लाख 12 हजार 362 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ आठ लाख 38 हजार से अधिक हो गया है। इसी दौरान 11,904 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ पांच लाख 34 हजार 505 हो गयी है। वहीं सक्रिय मामले 157 घटकर 1,48,609 रह गये। इस बीमारी से होने वाली दैनिक मौतों की संख्या तीसरे दिन भी 100 से नीचे रही तथा इस अवधि में 84 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 55 हजार 80 हो गया। इससे पहले रविवार को 78 और शनिवार को 95 मरीजों की जान गयी थी। देश में रिकवरी दर अभी 97.20 और सक्रिय मामलों की दर 1.37 तथा मृत्युदर 1.43 फीसदी है।


महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 1021 सक्रिय मामले बढ़े हैं और इनकी संख्या अब 37,213 हो गयी है। वहीं 1622 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 19.55 लाख हो गयी है जबकि 30 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,310 हो गया है।

केरल में इस दौरान 108 सक्रिय मामले बढ़े और सर्वाधिक 5948 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले अब 67,903 हो गये हैं, वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8.96 लाख हो गया है जबकि 19 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 3867 हो गयी है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले घटकर 1112 रह गये हैं। वहीं दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10,879 हो गया है। दिल्ली में अब तक 6.24 लाख से अधिक मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

देश के दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले नौ घटकर 5978 रह गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,236 हो गया है तथा अब तक 9.24 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 1842 रह गये हैं और 1611 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.92 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले कम होकर 1003 रह गये हैं। वहीं 82 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 8.80 लाख से अधिक हो गयी है जबकि 7159 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4389 रह गयी है तथा अभी तक 12,383 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8.25 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले कम होकर 3880 रह गये हैं। वहीं इस महामारी से 8687 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.88 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 4794 रह गये हैं और 10,207 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.56 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं।

पंजाब में सक्रिय मामले 20 बढ़कर 2176 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.66 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5642 मरीजों की जान जा चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 217 घटकर 2041 रह गये हैं तथा अब तक ढाई लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3820 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 30 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 4290 हो गयी है। राज्य में 2.99 लाख से अधिक लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं, वहीं छह और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3741 हो गयी है।

गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 2379 रह गये हैं तथा 4395 लोगों की मौत हुई है और 2.56 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 76 घटकर 533 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1516 लोगों की मौत हुई है जबकि करीब 2.58 लाख मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 3029, राजस्थान में 2772, जम्मू-कश्मीर में 1944, ओडिशा में 1909, उत्तराखंड में 1668, असम में 1084, झारखंड में 1078, हिमाचल प्रदेश में 984, गोवा में 772, पुड्डुचेरी में 654, त्रिपुरा में 391, मणिपुर में 373, चंडीगढ़ में 340, मेघालय में 147, सिक्किम में 135, लद्दाख में 130, नागालैंड में 88, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में नौ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Share:

Next Post

हमारी पसंदीदा Drinks ही कर रही है Body Damage, इन Drinks को लेने से बचे

Mon Feb 8 , 2021
हेल्थ का विषय आते ही लोगों का ध्यान सबसे पहले अपनी प्लेट यानी डाइट पर जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं खाने से ज्यादा पीने की चीजें हमारी हेल्थ को डैमेज करती हैं. एक्सपर्ट कहते हैं कि मौजूदा समय में ऐसे कई ड्रिंक्स हैं, जिन्हें लोग हेल्दी मानकर पी रहे हैं. लेकिन असल में […]