बड़ी खबर

भारत में हो गए कोरोना संक्रमित 74 लाख से अधिक, मृतक संख्‍या पहुंची 1,12,947

नयी दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के मामले सवा 74 लाख से अधिक हो गए हैं और पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या नौ लाख से घटकर 7.96 लाख के करीब पहुँच गई हैं।

इस मामले में विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक शुक्रवार देर रात तक संक्रमण के 57,042 नये मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 74,25,555 हो गया है और मृतकों की संख्या 754 बढ़कर 1,12,947 हो गयी है। देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 64,096 कोरोना मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक 65,15,344 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं।

वहीं, कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने और इनकी तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में 8,448 की कमी दर्ज की गयी है। सक्रिय मामले घटकर आठ लाख से कम 7,96,080 पर आ गये हैं।

कोरोना से देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र 1,89,715 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 11,447 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,76,062 पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 2,744 और घटकर 1,89,715 रह गयी।

बतादें कि महाराष्‍ट्र के बाद कर्नाटक 1,12,427 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि केरल 95,009 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 79,82,291 हो गई और इस हिसाब से भारत अब 5.56 लाख मामले ही पीछे हैं।

Share:

Next Post

आईपीएलः मुम्बई इंडियन्स की एकतरफा जीत, केकेआर को आठ विकेट से हराया

Sat Oct 17 , 2020
अबु धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन का 32वां मैच शुक्रवार की रात मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला गया। इस एकतरफा मैच में मुम्बई इंडियन ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत केकेआर को आठ विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मुम्बई ने […]