बड़ी खबर

कोरोना का नया वैरिएंट XBB.1.5 ज्‍यादा खतरनाक, वैक्सिनेटेड लोगों को भी कर रहा प्रभावित!

नई दिल्‍ली (New Delhi) । दुनिया भर में तबाही मचा रहा कोरोना (Corona) का नया वैरिएंट XBB.1.5 अन्य वैरिएंट्स (Variants) की तुलना में वैक्सिनेटेड लोगों (vaccinated people) और कोरोना से संक्रमित (infected) हो चुके लोगों को ज्यादा प्रभावित कर रहा है. यह दावा एक नई रिसर्च में किया गया है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने हाल ही में बताया कि 38 देशों में एक्सबीबी.1.5 वैरिएंट के मामले मिले हैं जिनमें अमेरिका में 82 प्रतिशत कोरोना केसों के लिए केवल यह वैरिएंट जिम्मेदार है. वहीं, ब्रिटेन के आठ प्रतिशत और डेनमार्क के दो प्रतिशत कोरोना केस इस वैरिएंट की देन हैं. स्टडी के मुताबिक, इस वैरिएंट के उन लोगों को भी संक्रमित करने की अधिक संभावना है जिन्हें टीका लगाया जा चुका है या जिन्हें पहले COVID-19 हो चुका है.

बेहद तेजी से फैलता है ये वैरिएंट
XBB.1.5 स्ट्रेन, Omicron XBB वैरिएंट के परिवार का ही सदस्य है जो Omicron BA.2.10.1 और BA.2.75 सब-वैरिएंट्स का रिकॉम्बिनेंट ( दो अलग-अलग वैरिएंट के जीन्स से मिलकर बनने वाला वायरस) है. XBB और XBB.1.5 अमेरिका में 44 प्रतिशत कोरोना मामलों के लिए जिम्मेदार है.


यूरोपियन सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल (ECDC) के अनुसार, सबवैरिएंट वर्तमान में अमेरिका में अन्य वेरिएंट की तुलना में 12.5 प्रतिशत तेजी से फैल रहा है.

जानकारी के अनुसार, जनवरी के पहले सप्ताह में 30 प्रतिशत केस इस सबवैरिएंट के ही थे जो पिछले सप्ताह सीडीसी के अनुमानित आंकड़े से 27.6% से भी अधिक है.

ये वैरिएंट वैक्सिनेडेट लोगों को भी कर सकता है संक्रमित
NYC डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड मेंटल हाइजीन के एक हालिया अध्ययन से पता चला है कि XBB.1.5 COVID-19 का सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है, जितना हमें अभी तक पता है, और बाकी वैरिएंट्स की तुलना करें तो इसके उन लोगों को भी संक्रमित करने की अधिक संभावना है जिन्हें कोरोना का टीका लगा हुआ है या जिन्हें पहले COVID-19 की बीमारी हो चुकी है.

कोरोना से बचाव के लिए वैक्सिनेशन है जरूरी
उन्होंने टीकाकरण को बढ़ावा देने का आग्रह करते हुए कहा, ”हम अभी तक नहीं जानते हैं कि क्या XBB.1.5 अधिक गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है. इसलिए COVID-19 की वैक्सीन और अपटेडेड बूस्टर डोज के साथ अपना बचाव ही का सबसे अच्छा तरीका है.

इस वैरिएंट के भारत में कुल 26 मामले
INSACOG के तीन दिन पहले जारी हुए डेटा के अनुसार, भारत में अब तक COVID के XBB.1.5 के कुल 26 मामले पाए गए हैं. यह वैरिएंट अब तक 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मिल चुका है जिसमें दिल्ली, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका में COVID मामलों में भारी उछाल के पीछे XBB.1.5 जिम्मेदार है.

Share:

Next Post

MP : भोपाल में हो रहा गंगा विलास से भी बड़े क्रूज का निर्माण, तैरते रेस्टोरेंट में एक साथ बैठ सकेंगे 200 पर्यटक

Fri Jan 20 , 2023
भोपाल (Bhopal) । बीते दिनों गंगा नदी में गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise) उतारा गया. इस क्रूज को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. दावा किया जा रहा है कि यह देश का सबसे बड़ा क्रूज है. इस बीच इस क्रूज से भी बड़ा क्रूज […]