इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा फिर हजार पार

– जुलाई में पहली बार बढ़ी अस्पताल में उपचाररत मरीजों की संख्या
इन्दौर। जुलाई में पहली बार अस्पतालों में उपचाररत कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है। कल 84 मरीज मिलने के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 1 हजार 14 तक पहुंच गई है, जबकि जून माह के अंत में यह संख्या 950 थी। अभी तक शहर में 1 लाख 2 हजार 165 सैम्पलों की जांच में 5 हजार 260 कोरोना मरीज निकले हैं।
जुलाई माह कोरोना को लेकर सुखद खबर लेकर आया था और मरीजों का आंकड़ा कम होने के कारण कयास लगाए जा रहे थे कि शहर में मरीजों की संख्या कम होने लगी है, लेकिन जिस तरह से शुक्रवार को 89 और कल 84 मरीजों का आंकड़ा सामने आया उसने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी। इसके पहले 6 जुलाई को 78 मरीज संक्रमित निकले थे। कल रात तक इन्दौर में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5 हजार 260 हो गया है। इनमें से 3 हजार 981 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इनमें डिस्चार्ज हुए 25 मरीज भी शामिल हैं। अब अस्पताल में 1 हजार 14 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। हालांकि 30 जून को यह संख्या 950 थी और शुक्रवार की रात तक शहर के कोविड अस्पतालों में 959 मरीज भर्ती थे, क्योंकि रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा था, लेकिन पिछले दो दिनों से अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या भी कम हो गई है। शुक्रवार को जहां 10 मरीज डिस्चार्ज हुए थे तो कल 25 मरीज ही डिस्चार्ज हुए। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि मेडिकल कॉलेज की लैब के पास लगातार सैम्पलों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिनमें पिछले दिनों लिए गए सैम्पल भी शामिल हैं।

Share:

Next Post

राजस्थानः सिंधिया की राह पर चले पायलट, गहलोत की बढ़ी धड़कन

Sun Jul 12 , 2020
जयपुर। मध्य प्रदेश की तरह ही राजस्थान में भी कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. आपसी कलह के कारण एमपी में कमलनाथ के हाथ से सत्ता फिसल गई. उसी तरह राजस्थान में भी अशोक गहलोत की सरकार खतरे में दिख रही है. सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट की जंग […]