इंदौर न्यूज़ (Indore News)

साले की बरात के पीछे चल रही जीजा की कार पेड़ में घुसी, तीन की मौत

 

इन्ंदौर।   साले की बरात में शामिल होने कार से जा रहे जीजा और जीजा के तीन दोस्त सडक़ हादसे (Road accident) का शिकार हो गए। जीजा समेत दो अन्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा साथी घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि इनकी कार एक पेड़ से जा टकराई और उसमें सभी फंस गए। जिसकी शादी हो रही थी, कार उसका जीजा चला रहा था।


देवास पुलिस (Dewas Police) से मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र चौहान निवासी राऊ, रोहित मुनिया, कान्हा उर्फ कन्हैया, आकाश जाटव कार में सवार होकर देवास (Dewas) जिले के मातमूर बागली (Bagli) में जितेंद्र के साले की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। शादी के बाद ये सभी बरात के साथ उज्जैन की ओर पीछे-पीछे जा रहे थे। इसी बीच इनकी कार चापड़ा के समीप अचानक अनियंत्रित हुई और बबूल के पेड़ में फंस गई। जितेंद्र कार चला रहा था। कार की रफ्तार तेज होने के चलते कार का अगला हिस्सा दब गया और जितेंद्र उसमें फंस गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पास में आकाश बैठा था, उसे भी गंभीर चोटें आईं। पीछे बैठे कान्हा और रोहित की भी हादसे में मौत हो गई। तीनों के शव को बमुश्किल बाहर निकाला गया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है, जबकि आकाश का देवास में इलाज जारी है।

Share:

Next Post

निजी अस्पतालों में Vaccination पर रोक क्यों नहीं लगाई

Fri May 7 , 2021
हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, अगली सुनवाई 17 मई को भोपाल। मप्र हाई कोर्ट (MP High Court) ने राज्य शासन से पूछा है कि प्रायवेट अस्पतालों (Private hospitals) में वैक्सीनेशन (Vaccination) पर क्यों रोक लगाई है। मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक (Mohammad Rafiq) व जस्टिस अतुल श्रीधरन (Atul Sreedharan) की युगलपीठ ने राज्य शासन से […]