बड़ी खबर

देश की कुल आबादी में साढ़े नौ करोड़ लोगों का अब तक हो चुका कोरोना टेस्‍ट


नई दिल्ली । देश में अभी तक तकरीबन साढ़े नौ करोड़ सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में शनिवार तक 9,42,24,190 सैंपलों की कोविड-19 (COVID-19) हो चुकी है, जिनमें से 9,70,173 टेस्ट कल किए गए हैं।

उल्‍लेखनीय है कि देश में परीक्षण क्षमता में बढ़ोतरी के साथ कोरोना (Coronavirus) के पॉजिटिव मामलों की दर आठ फीसद से नीचे गिर गई है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई। मंत्रालय ने कहा कि बहुत अधिक परीक्षण से लगातार पॉजिटिव मामलों की दर में गिरावट आई है। यह अब आठ फीसद से नीचे आ गया है।

बतादें‍ कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 62 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 74,32,681 हो गया है। इसके अलावा शनिवार को 837 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है, जबकि 65,24,596 संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

मंत्रालय के अनुसार फिलहाल देश में 7,95,087 एक्टिव केस हैं और मौतों के नए मामलों के बाद कुल आंकड़ा 1,12,998 तक पहुंच गया है।

Share:

Next Post

IPL: फिंच ने की ऐसी हरकत, सोशल मीडिया यूजर्स ने आयोजकों से पूछे सवाल

Sun Oct 18 , 2020
दुबई. इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज एरॉन फिंच अच्छे फॉर्म में नहीं चल रहे हैं. लेकिन शनिवार को एरॉन फिंच ड्रेसिंग रूम में ई सिगरेट पिते हुए कैमरा में कैद हो गए. एरॉन फिंच की यह हरकत कैद होने का बाद सोशल मीडिया ने उन्हें निशाने पर ले लिया […]